मात्र पांच घंटे में बिहार के किसी भी कोने से पहुंचेंगे पटना, इन राज्य हाइवे का किया जाएगा निर्माण

प्रदेश में परिवहन को लेकर बड़े बदलाव किये जा रहे है। राज्य के किसी भी जिले से राजधानी पटना, कम से कम समय में पहुंचने के लिए राज्य उच्च पथ (State Highway) का निर्माण किया जा रहा है। इन सभी को एनएच के मापदंडों के अनुसार विकसित किया जा रहा है। इनका रखरखाव भी ओपीएमआरसी के तहत किया जा रहा है। प्रदेश के सभी राज्य उच्च पथ कम से कम दो लेन के होंगे। इसका मकसद सीएम नीतीश कुमार के निर्देशों के अनुरूप राज्य के किसी भी हिस्से से पांच घंटे में राजधानी पहुंचने के लक्ष्य काे प्राप्त करना है। पथ निर्माण विभाग के सूत्रों के अनुसार राज्य में 3700 किमी लंबे स्टेट हाइवे हैं।

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि राज्य सरकार ने एशियन विकास बैंक से पांच सौ मिलियन डालर का ऋण लिया है। इस राशि से 11 राज्य उच्च पथों के कम से कम दो लेन चौड़ाई का बनाया जाएगा। कई राज्य उच्च पथ, जिन पर ट्रैफिक ज्यादा है, उन्हें दो लेन का बनाया जाएगा साथ ही उनके दोनों किनारे को पक्का भी बनाया जाएगा। नितिन नवीन ने यह भी बताया कि स्टेट हाइवे के किनारे नागरिक सुविधाएं विकसित करने की कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।

इन हाइवे पर किया जाएगा काम

विभाग के अनुसार इस लोन से राज्य सरकार ने प्रथम चरण में वर्ष 2019 में पांच स्टेट हाइवे को 10 मीटर चौड़ा बनाने की स्वीकृति दी थी। इनमें बिहियां-जगदीशपुर-पीरो बिहटा (एसएच-102), घोघा-पंजवारा-भागलपुर (एसएच-84), अकबरनगर- अमरपुर (एसएच-85) शामिल थे। उदाकिशनगंज से भटगामा ( एसएच-58) और कादिरगंज-खैरा (एसएच-82) परियोजना शामिल हैं. इनमें से चार का काम पूरा हो चुका है, जिनका जल्द उद्घाटन किया जायेगा. एक परियोजना का काम जारी है। दूसरे चरण में राज्य सरकार ने बेतिया-नरकटियागंज (एसएच -105), मानसी-फान्गु हॉल्ट (एसएच-95), कटिहार-बलरामपुर ( एसएच-98), वायसी बहादुरगंज-दिघलबैंक (एसएच-99) के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी है। इन सब की निविदा 15 दिनों में निकाली जाएगी।

Manish Kumar

Leave a Comment