पटना वासियों को फिर से एक आधुनिक सुख सुविधाओं वाला एक और अंतरराष्ट्रीय बस स्टैंड मिलने जा रहा है। अबकी बार यह बस स्टैंड पटना के पश्चिमी इलाके बिहटा में बनेगा। आज बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस जगह के पास पहुंचे। करीब 25 एकड़ में बनने वाले इस बस स्टैंड का मुआयना किया और कई तरह के दिशा- निर्देश अधिकारियों को दिए ।
आज करीब 12:00 बजे के आसपास अपने अधिकारियों के साथ नीतीश कुमार बिहटा के नेउरा और कन्हौली गांव के बीच चयनित जगह को देखने के लिए पहुंचे और यहां बनने वाले बस स्टैंड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बिहटा सरमेरा SH78 के कन्हौली मोर के पास की भी जमीन इन्होंने देखी।
नये बस स्टैंड के निर्माण हेतु प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar #BiharGovtInitiative pic.twitter.com/IyDNsFdn1S
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) November 17, 2021
उन्होंने पटना के आयुक्त आनंद किशोर, परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल तथा जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह कोअगले कैबिनेट बैठक में इस जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने सगुना मोर से बिहटा तक बन रहे 20 किलोमीटर एलिवेटेड प्रोजेक्ट का भी का भी निरीक्षण किया।
आपको बता दें कि पटना में बढ़ते वाहन दबाव को देखते हुए शहर का विस्तार बिहटा तक किए जाने की सरकार की योजना है। बिहटा मे पहले से ही पटना आईआईटी केंपस, एनआईडी केंपस के अलावा कई सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं बनाए जा चुके हैं। इसके साथ ही पटना रिंग रोड प्रोडक्ट का भी बिहटा सरमेरा के साथ जोड़ा जाना है। इन सबके बाद बिहटा मे अब नीतीश कुमार ने नए बस स्टैंड का प्रोजेक्ट दिया है, जिसके बाद यह इलाका अब काफी विकासित हो जाने की उम्मीद है।