10 हजार स्ट्रीट लाइट से रोशन होंगी पटना की गलियां, खराब होने पर इस नंबर पर करें शिकायत, तुरंत होगी ठीक

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) की गलियां जल्द ही 10,000 स्ट्रीट लाइट (Street Lights) के साथ जगमगाती नजर आएंगी। गौरतलब है कि पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) जल्द ही शहर की गलियों में इन स्ट्रीट लाइटों को लगायेगा। लाइट लगाने का यह काम एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (Energy Efficiency Services Limited) द्वारा किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक पटना नगर निगम जल्द ही 5 करोड़ रुपये की बकाया राशि भी जारी कर देगा, जिसके बाद स्ट्रीट लाइट लगाने का काम अपने अंतिम चरण पर होगा।

15 अगस्त तक पटना में लग जायेंगी स्ट्रीट लाइटें

इन स्ट्रीट लाइट को लेकर नगर निगम द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ऐसे में स्ट्रीट लाइट के खराब हो जाने या इसके काम ना करने पर आप इस नंबर पर फोन करके भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नगर निगम तत्काल उस पर कार्रवाई करेगा। बता दे पटना के कुल 75 वार्डों में 15 अगस्त से पहले इन स्ट्रीट लाइट को लगाने का काम शुरू हो जाएगा। बता दे इसके लिए विभाग लाइट लगाने की जगह का चयन पहले से कर चुका है।

मालूम हो कि मौजूदा समय में पटना नगर निगम द्वारा पहले से 82,000 स्ट्रीट लाइट लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी भी शहर की कई गलियां ऐसी हैं जहां स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है। इन गलियों को पहले प्राथमिकता देने के साथ ही यहां जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगाने का काम किया जाएगा। इन स्ट्रीट लाइट के लग जाने से पटना की यह गलियां जगमगा उठाएंगी और साथ ही इसके लिए एक कोषांग का गठन भी किया जाएगा।

स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पटना में लगने वाली इन स्ट्रीट लाइट को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। ऐसे में अगर आपके शहर में लगाई गई स्ट्रीट लाइट की कागजी प्रक्रिया पूरी हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी गली की लाइट नहीं जल रही और सड़क पर अंधेरा है, तो आप इसकी कंप्लेन 155304, 9264447449 और 18001803580 के टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। नगर निगम इस मामले पर तत्काल कार्रवाही करेगा।

Kavita Tiwari