बिहार के 18 जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट, 27 अप्रैल तक रहेगा लू का प्रभाव, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

बिहार (Bihar) में चार दिन के बाद शनिवार को मौसम में बदलाव (Bihar Weather Alert) देखने को मिला। शनिवार को राज्य के उत्तर पूर्व के कई हिस्सों में गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं सूबे के दक्षिणी हिस्से में पछुआ का प्रभाव और लू की स्थिति (Heat Wave In Bihar) बनी रही। मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य के पूर्वोत्तर हिस्सा को छोड़कर बाकी हिस्सा पछुआ हवा की गर्म चपेट में रहेगा। ‌मौसम की आंख-मिचौली को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना द्वारा इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट (Yellow Alert In Bihar) जारी किया गया है।

Bihar Weather Forecast Report

लू की चपेट में बिहार के कई जिले

मौसम एक्सपर्ट संजय कुमार ने बताया कि प्रदेश में 27 अप्रैल के बाद दक्षिणी हिस्सों में पुरवा के प्रभाव से लोगों को गर्मी और लू से राहत मिलेगी।‌ वहीं इस दौरान पारा में आशिक गिरावट हो सकता है। बिहार में 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ का प्रभाव जारी है। सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया में हुई, यहां 18.2 मिमी रिकॉर्ड की गई। वहीं सूबे के बगहा में 4.6 मिमी, रामनगर में 14.2 मिमी, किशनगंज के तैयबपुर में 9.6 मिमी, दरभंगा के हायाघाट में 13.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Bihar Weather Forecast Report

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि राज्य के औरंगाबाद, नवादा, बक्सर, कैमूर, भोजपुर, अरवल, गया, पटना, रोहतास, नालंदा, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर और बांका में 27 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रहूंगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जगह के लोगों को सुरक्षित जगह पर रहने की सलाह दी है।

Bihar Weather Forecast Report

आईएमडी ने पछुआ हवा के प्रभाव से राजधानी पटना में सामान्य से 4 डिग्री अधिक तापमान रिकॉर्ड किया है। पटना का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश का सबसे गर्म जगह बक्सर रहा यहां का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सीतामढ़ी को छोड़ बाकी अन्य जिलों का पारा सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रहा।

Kavita Tiwari