भोजपुर में 90 सालों का टूटा रिकॉर्ड, अप्रैल में 44 डिग्री पहुंचा पारा, लोगों का हाल बेहाल

बिहार (Bihar) में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रहा है। प्रचंड गर्मी की तपिश ने राज्य वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। गर्मी ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ (Heat Broke all the Records In Bihar) दिए हैं‌। राज्य के कई जिले लू की चपेट (Heat Wave Alert In Bihar) में है। गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। अप्रैल महीने में ही गर्मी की तपिश ने स्कूली बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को घर में रहने को मजबूर कर दिया है। कल भीषण गर्मी ने आरा के भोजपुर में 90 सालों का रिकॉर्ड (90 Years Heat Records Broke In Bihar) ध्वस्त कर दिया।

Bihar Weather Forecast

तोड़ दिये गर्मी ने सारे रिकॉर्ड

मई का महीना अभी बाकी ही है कि गर्मी में अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कल भोजपुर में प्रचंड गर्मी का इस कदर रहा कि तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। गर्मी के मार से आम लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हरी सब्जियों को काफी क्षति पहुंचा है। गर्मी की मार से झुलसकर आम के पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। जबकि गत साल के मुकाबले गेहूं और चना के उत्पादन में भी कमी रिकॉर्ड की गई है।

Bihar Weather Forecast

गर्मी के चलते सुबह 10 बजे के बाद घरों से निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है। दोपहर तक सड़कें वीरान हो जाती है। सामान्य दिनों के मुकाबले सरकारी दफ्तरों में भी अपने काम को लेकर कम संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। नहीं के बराबर भीड़-भाड़ देखने को मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी गर्मी का प्रकोप इसी तरह रहेगा। न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 42 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।

Bihar Weather Forecast

आने वाले 5 दिनों तक पा रहा इसी तरह बने रहने की उम्मीद जताई गई है। पछुआ हवा के प्रभाव के चलते पारा बढ़ा है। सामान्य दिनों के मुकाबले हरी सब्जियों का उत्पादन काफी धीमी गति से हो रहा है। पशु-पक्षी भी प्यास बुझाने के लिए भटकते नजर आ रहे हैं। शहरी इलाके से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी जलस्तर में गिरावट देखी गई है। भीषण गर्मी के वजह से दूध देने वाली पशुओं में भी कमी आ गई है।

Kavita Tiwari