बिहार में मौसम (Bihar Weather Report) के खेल से हर कोई परेशान है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश (Rain In Bihar) तो कहीं चिलचिलाती धूप ने प्रदेश वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। भीषण गर्मी के बीच पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में गरज और बारिश के साथ बिजली चमकी है। ज्यादातर जिलों के तेज हवाएं चली हैं। तेज हवा और हल्की-फुल्की बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी पटना समिति 23 जिलों का अधिकतम पारा 40 डिग्री से नीचे रिकॉर्ड (Bihar Weather Temperature) किया गया। प्रदेशवासियों को गर्मी से कुछ हद तक निजात मिली है। मौसम विभाग (Weather Department) की मानें, तो दो दिनों की राहत के बाद फिर से आसमानी आंख बरसेंगे।
बिहार में बदला मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में राज्य के उत्तर-मध्य और उत्तर-पश्चिम के कुछ जगहों पर व उत्तर-पूर्व के अधिकांश जगहों पर और दक्षिण-पूर्व के एक दो जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर तक तक की बारिश हुई है। इन इलाकों में गर्जन के साथ बिजली भी चमकती रहे।
बिहार के जिले जिलों में बारिश हुई उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, सहरसा, खगड़िया, दरभंगा, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश और गरज व बिजली चमकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रभाव सतह से 0.9 किलो मीटर ऊपर तक बना है। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इसका प्रभाव चल रहा है। उत्तर प्रदेश एवं उसके आसपास के इलाकों में एक च्रकवाती परिसंचरण का क्षेत्र पूर्वी बना हुआ है। हल्की फुल्की बारिश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। राज्य के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया। मौसम के बदले मिजाज से लोगों को गर्मी से राहत मिली। आईएमडी के मुताबिक, दो दिनों तक मौसम इसी तरह आंख मिचौली करती रहेगी।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024