पटना: जीपीओ से पटना जंक्शन तक बनेगा अंडरग्राउंड रास्ता, बिना चले ट्रैवलेटर से जा सकेगे

राजधानी पटना के जीपीओ के नजदीक स्थित बकरी बाजार से पटना जंक्शन (पहले दूध मार्केट) तक सब-वे (अंडरग्राउंड रास्ता) बनाया जाएगा। यह 410 मीटर लंबा होगा। कहा जा रहा कि यह निर्माण कार्य अगस्त से शुरू हाे जाएगा।इसके लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम की ओर से निविदा आमंत्रित की जायेगी। इस निर्माण कार्य के बाद यात्रियों को पटना जंक्शन तक पँहुचने मे परेशानियों का सामना नहीं करना पडेगा। सब-वे के निर्माण मे 62 करोड़ रूपये की लागत आने का अनुमान है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना की राशि से की जायेगी। नगर विकास व आवास विभाग से निर्माण कार्य के लिए मंजूरी दे दी गई है अब बस निर्माण कार्य शुरू होना है।

नहीं पड़ेगी चलने की जरूरत

बकरी बाजार से पटना जंक्शन तक सब-वे बनाने के लिए आठ मीटर नीचे तक खुदाई करनी होगी। फिर बकरी बाजार से महावीर मंदिर के बगल से होते हुए पटना जंक्शन (पहले दूध मार्केट) तक रास्ता बनाया जाएगा। इस निर्माण कार्य मे यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। सड़क के नीचे यात्री पैदल चल सकेंगे। इसके साथ ही ट्रैवलेटर भी लगाये जायेंगे, जिस पर केवल खड़े होकर आगे निकल पाना संभव होगा, इतना ही नहीं बीच-बीच में ट्रैवलेटर से उतर कर पैदल चलने की भी सुविधा होगी।

बकरी बाजार में पांच मंजिला मल्टी मॉडल ट्रांसपाेर्ट हब के निर्माण का भी प्रस्ताव है जिसमें 261 करोड़ की लागत का अनुमान लगाया गया है।यह निर्माण कार्य स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना के तहत किया जाना है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि सब-वे के निर्माण से पटना जंक्शन पर आकर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। शीघ्र ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पुल निर्माण निगम की द्वारा इसका निर्माण कार्य कराया जाना है।

पटना जंक्शन के पास ऑटो व सिटी बस का भी पड़ाव है, फुटपाथी दुकानदार भी वहाँ दुकान लगाते हैं, स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आने व बाहर निकलने वाले लोगों को इस सबसे काफी परेशानी होती है। महावीर मंदिर के पास गोलंबर है जहां चारों ओर हमेशा जाम लगा रहता है। सब वे के निर्माण कार्य से जीपीओ से आनेवाले यात्रियों को इन सब परेशानियो का सामना करना नहीं होगा।

Manish Kumar

Leave a Comment