Luxury Cruise in Ganga : बदलते बिहार की तस्वीर (Growing Bihar) में अब जल्द ही डबल डेकर क्रूज भी गंगा नदी (Ganga River) में घूमते नजर आएंगे। इसके साथ ही राजधानी पटना से वाराणसी का सफर (Patna To Varansi With Double Decker Cruise) भी आसान और खूबसूरत हो जाएगा। गंगा नदी में घूमते इस डबल डेकर क्रूज (Patna Ganga Luxury Cruise) से आप गंगा की लहरों का लुत्फ उठाते हुए वाराणसी पहुंच जाएंगे। बता दे यह डबल डेकर क्रूज (Double Decker Cruise) गांधी घाट से खुलेगा और दानपुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रुद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमानिया, गहमर, गाज़ीपुर, रजवारी से होते हुए वाराणसी पहुंचेगा।
क्रूज के साथ खूबसूरत हो जाएगा सफर
खास बात यह है कि आप गंगा नदी की लहरों के साथ-साथ इस क्रूज में सफर करते हुए रास्ते में पड़ने वाले शहरों के ऐतिहासिक स्थलों को का लुत्फ उठाते हुए अपने सफर को और आनंदमय बना सकते हैं। पटना से वाराणसी तक के इस सफर का किराया फिलहाल अभी तो तय नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारी इस पर लगातार चर्चा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि इसका टूर पैकेज सस्ता ही होगा, जिससे सभी वर्ग के लोग इसका आनंद उठा सकें।
सरकार के आगे जल्द प्रस्ताव रखेगी फ्लोटेफ क्रूज कंपनी
बिहार पर्यटन विभाग पटना से वाराणसी के बीच गंगा नदी में क्रूज चलाने के इस प्रस्ताव को हकीकत का अमलीजामा पहनाने में जुट गई है। पटना की क्रूज कंपनी जल्द ही इस मामले में 125 सीटर क्रूज को वाराणसी तक चलाने के लिए सरकार के आगे प्रस्ताव भी रखने वाली है। बता दे कंपनी अगले महीने सरकार के आगे यह प्रस्ताव रखेगी, जबकि पर्यटन विभाग के स्तर पर एक डबल डेकर क्रूज चलाने का प्लान बनाया जा रहा है।
जल्द ही तय हो जाएगा गंगा नदी में क्रूज का रूट
पर्यटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी का इस मामले में कहना है कि गंगा नदी के रास्ते यूपी जाने के रूट को जल्द ही सरकार तय करेगी। इस रूट के साथ ही 125 सीटर जहाज को गंगा नदी में चलाया जाएगा। सरकार की अनुमति के लिए बहुत जल्द इस मामले में एक प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
बता दे इस साल गंगा नदी में मालवाहक जहाज का परिचालन शुरू कर दिया गया है। पटना से अनाज लेकर मालवाहक वाहन जहाज कोलकाता तक अब पानी के रास्ते जाने लगा है। इसकी शुरुआत जनवरी महीने में ही की गई थी। वही अब पर्यटन की दृष्टि से भी एक डबल डेकर जहाज चलाने की तैयारी चल रही है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024