बिहार (Bihar) की बहुप्रतीक्षित सड़क प्रोजेक्ट पटना-गया-डोभी फोरलेन रोड (Patna-Gaya-Dobhi Fourlane Road) निर्माण की बड़ी बाधा को समाप्त कर लिया गया है। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-83 (National Highway-83) पर पांच जगहों पर पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने रेल ओवरब्रिज निर्माण को स्वीकृति दी है। पटना हाई कोर्ट में सुनवाई के वक्त पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन पर प्रस्तावित सभी पांच जगहों पर रेल ओवरब्रिज (Railway Overbridge) निर्माण की मंजूरी रेलवे ने दे दी है। मिली जानकारी के मुताबिक शीघ्र ही रेल ओवरब्रिज निर्माण का काम दिखने लगेगा। फिलहाल टेंडर प्रक्रिया शुरू होनी है। एजेंसी चयनित होने के बाद वर्क आर्डर जारी होगा। विभाग ने इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी है कि पांच रेलवे ओवरब्रिज (5 New Railway Overbridge in Bihar) का निर्माण कब तक पूरा होगा।
NH-83 पर बनेंगे रेलवे ओवरब्रिज
बता दें कि पटना उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय उच्च पथ-83 के निर्माण में हो रही दिक्कतों एवं सुस्त काम को देखते हुए निरीक्षण के लिए तीन अधिवक्ताओं की टीम बनाई है। जिन अधिवक्ताओं को इसमें शामिल किया गया है उनमें प्रियरंजन, आलोक कुमार राय और याचिकाकर्ता के पक्षधर मनीष गुप्ता शामिल हैं। मालूम हो कि प्रतिज्ञा संस्था ने राष्ट्रीय राजमार्ग-83 का निर्माण कार्य जल्द पूरा करवाने के लिए पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल किया था। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल एवं न्यायाधीश एस कुमार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की है।
पटना हाईकोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि पटना और जहानाबाद के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, पुलिस कप्तान और संबंधित जमीन अर्जित करने वाले पदाधिकारी अधिवक्ताओं की गठित टीम के साथ निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग का मुआयना करें। मामले की अगली सुनवाई इसी महीने की 30 तारीख को होनी है। इस दिन गठित टीम अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी। प्रदेश की सरकार ने गुरुवार को कोर्ट में कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में हर स्तर पर सहयोग के लिए वह पूरी तरह तैयार है। पटना-गया-डोभी फोर लेन सड़क का निर्माण 930 करोड़ की राशि खर्च कर किया जा रहा है। भारत सरकार ने दो चरणों में सड़क निर्माण पर मुहर लगाई है। 88 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण हो जाने से पटना से गया का सफर सुलभ हो जाएगा।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023