Patna To Delhi By Road: पटना से दिल्ली 8 घंटे मे; पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जुड़ेगा पटना; NHAI की हरी झंडी

Patna To Delhi By Road: पटना जल्द ही सड़क मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाला है. NHAI ने गंगा पर बक्सर के पास यूपी के बरौली से हरदिया के बीच नए तीन लेन पुल निर्माण की निविदा निकाल दी है. मिली जानकारी के अनुसार हदरिया के आगे ग्रीन फील्ड सड़क से भंवरकोल के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुडने वाली है.

इसके मिलने से पटना बक्सर के रास्ते दिल्ली तक की सड़क मार्ग की यात्रा कम समय में अब पूरी हो जाएगी. इस परियोजना में लगभग 6,25,88,00,000 रुपए तक का खर्च आने का अनुमान है. काफी लंबे समय से बिहार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जोड़ने की बातचीत चल रही थी.इस बात की जानकारी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा दी गई.

Patna To Delhi By Road: क्या है पूरी योजना

पटना बक्सर फोरलेन सड़क को बरौली से हैदरिया को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर पुल बनाने की तैयारी की जा रही है. अगले 2 साल में यह बन कर तैयार हो जाएगा. आपको बता दे की बरौली से भांवरकोल होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूर्वी हिस्से के हरदिया के बीच 17 किलोमीटर लंबी ग्रीन फील्ड सड़क से जुड़ने वाली है, जिससे पटना बक्सर फोरलेन सड़क की संपर्कता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) हो जाएगी.

Also Read:आम आदमी की तरह बिहार के इस DM ने सरकारी अस्पताल में कराई पत्नी की डिलीवरी, बेटे का हुआ जन्म

whatsapp channel

google news

 

8 घंटे में तय होगी पटना से दिल्ली की दूरी

बक्सर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की सीधी कनेक्टिविटी मिल जाने से पटना से दिल्ली की दूरी 8 घंटे में तय होने वाली है. पटना से बनारस होते हुए दिल्ली की दूरी 995 किलोमीटर है. इस परियोजना का काम पूरा होते ही पटना से दिल्ली की दूरी कम समय में तय होगी. इस परियोजना को लेकर जल्दी काम शुरू हो जाएगा और नितिन गडकरी की माने तो जल्दी यह काम पूरा भी होगा. इस योजना पर काम होने के बाद बहुत ही कम समय में सड़क मार्ग से दिल्ली से पटना आप पहुंच जाएंगे.

Share on