पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले ध्यान दें, खाने के लिए अलग से देने होंगे 400 से 700 रुपए; देखें पूरा शेड्यूल

Patna-Ranchi Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से पटना से रांची के बीच दौड़ना शुरू हो जाएगी। ट्रेन के 2 दिन के ट्रायल रन को पूरा कर लिया गया है। वही 27 जून से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ना भी शुरू हो जाएगी और लोगों का पटना से गया और रांची जाने का सफर न सिर्फ आसान हो जाएगा, बल्कि उनका समय भी बचेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के पटना से रांची सफर के दो ट्रायल रन किए गए। इस दौरान ट्रेन के ट्रायल के समय दो से तीन जगहों पर जानवर आ गए। एक जगह पर जानवर से टक्कर भी हुई, लेकिन किसी भी तरह की क्षति नहीं हुई। हालांकि इस दौरान ट्रेन में तीन बार इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े, जिसे लेकर परिचालन शुरू होने से पहले एक और ट्रायल रन कराया जा सकता है।

27 जून से दौड़ेगी पटना-रांची वंदे भारत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल तय कर लिया गया है। एक-दो दिन में आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। रेलवे के मुताबिक ये वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी, जिसके साथ लोग आराम से सफर कर सकेंगे। बता दें कि मंगलवार यानी 27 जून से ट्रेन पटरी पर दौड़ना शुरू हो जाएगी।

पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का समय शेड्यूल

बात पटना से गया और रांची के बीच चलने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी की करें, तो बता दे कि ये ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलकर दोपहर 1 बजे रांची और 1:20 पर हटिया स्टेशन पर पहुचेंगी। इसके बाद वापसी में यह हटिया से 3:55 बजे और रांची से 4:15 पर खुलकर रात 10:10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। बता दे ये ट्रेन 385 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन 6 घंटे 15 मिनट का समय लेगी। बात इसकी स्पीड की करे तो बता दे कि औसत स्पीड 61 किमी प्रति घंटा होगी।

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया

बता दे पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया निर्धारित कर लिया गया है। हालांकि इसका ऑफिशियल ऐलान अभी नहीं किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने के लिए यात्रियों को एक्जिक्यूट क्लास के लिए 1,760 रुपए और चीयर सीट के लिए 890 रुपए देने होंगे। इसमें कैटरिंग की राशि नहीं जोड़ी गई है। यात्री अपनी स्वेच्छा के अनुसार खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को अतिरिक्त राशि चुकानी होगी। ऐसे में बता दें कि खाने के पैसे आपके द्वारा आर्डर की गई चीजों पर निर्भर करता है।

whatsapp channel

google news

 
Share on