डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diseal Price Today) और सीएनजी (CNG Price) की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इस बीच, राजधानी पटना (Patna) में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) में सफर करने वाले लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। आगामी सप्ताह से ऑटो से प्रति स्टाप दो रुपए यात्रा (Auto Fare Increase) करना महंगा हो जाएगा। रिजर्व ऑटो किराया करने पर 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी।
बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ की बैठक मंगलवार को चितकोहरा बाजार के सब्जी मंडी में संपन्न हुई जिसमें यह फैसला लिया गया। बैठक की अगुवाई संघ के महासचिव मुर्तुजा अली कर रहे थे। बैठक संपन्न होने के बाद नवीन मिश्रा ने बताया कि डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की कीमत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर उसी के अनुसार ऑटो किराया की रेटों में बढ़ोतरी करने की मांग क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से की है।
उन्होंने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्राधिकरण द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो अगले सप्ताह से वे लोग खुद ऑटो का किराया बढ़ा देंगे। यह पटना के प्रत्येक रूट में हर स्टॉपेज पर दो रुपए की सामान्य रेट से होगा, जबकि रिजर्व ऑटो के किराए रेट में 15 से 20 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी करने पर ऑटो चालकों के बीच बात बन गई है।
बता दें कि अगर किराया बढ़ता है तो राजधानी वासियों को पटना जंक्शन के लिए गांधी मैदान तक जाने में 13 रुपए और दानापुर जाने के लिए गांधी मैदान से 39 रुपए देने होंगे। मौजूदा समय में गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया 10 रुपए और गांधी मैदान से दानापुर जाने में 30 रुपए किराया निर्धारित है। दूसरे मार्गो पर भी इसी अनुसार किराए के दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024