पटना में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करना होगा महंगा, 20% तक बढ़ेगा ऑटो किराया, अगले सप्ताह से लागू होंगी नई दरे

डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diseal Price Today) और सीएनजी (CNG Price) की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि से आम लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। इस बीच, राजधानी पटना (Patna) में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) में सफर करने वाले लोगों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है। आगामी सप्ताह से ऑटो से प्रति स्टाप दो रुपए यात्रा (Auto Fare Increase) करना महंगा हो जाएगा। रिजर्व ऑटो किराया करने पर 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी।

Patna Auto Fare Increase

बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ की बैठक मंगलवार को चितकोहरा बाजार के सब्जी मंडी में संपन्न हुई जिसमें यह फैसला लिया गया। बैठक की अगुवाई संघ के महासचिव मुर्तुजा अली कर रहे थे। बैठक संपन्न होने के बाद नवीन मिश्रा ने बताया कि डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की कीमत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर उसी के अनुसार ऑटो किराया की रेटों में बढ़ोतरी करने की मांग क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार से की है।

Patna Auto Fare Increase

उन्होंने बताया कि अगर एक सप्ताह के अंदर प्राधिकरण द्वारा उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो अगले सप्ताह से वे लोग खुद ऑटो का किराया बढ़ा देंगे। यह पटना के प्रत्येक रूट में हर स्टॉपेज पर दो रुपए की सामान्य रेट से होगा, जबकि रिजर्व ऑटो के किराए रेट में 15 से 20 प्रतिशत के बीच बढ़ोतरी करने पर ऑटो चालकों के बीच बात बन गई है।

Patna Auto Fare Increase

बता दें कि अगर किराया बढ़ता है तो राजधानी वासियों को पटना जंक्शन के लिए गांधी मैदान तक जाने में 13 रुपए और दानापुर जाने के लिए गांधी मैदान से 39 रुपए देने होंगे। मौजूदा समय में गांधी मैदान से पटना जंक्शन का किराया 10 रुपए और गांधी मैदान से दानापुर जाने में 30 रुपए किराया निर्धारित है। दूसरे मार्गो पर भी इसी अनुसार किराए के दर में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है।

Kavita Tiwari