पटना पुलिस को मिली हाईटेक बाइक, लगी है माइक, सायरन और खास लाइटिंग

पटना ट्रैफिक पुलिस को हाई-टेक बाइक दी गयी है। यह बाइक आपको भीड़ में कहीं से भी आसानी से नज़र आ जाएँगी। बाइक में माइक, सायरन और खास लाइटिंग लगी होगी। इसकी मदद से यातायात पुलिस को घोषणा करने में बहुत आसानी होगी। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने ऐसी 17 हाइटेक बाइक ट्रैफिक पुलिस को सौंप दी है।

एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया यह बाइक सामान्य बाइक से अलग होंगी, इनका रंग भी अलग होगा। इनमे सायरन और माइक भी लगा है। शुरूआत में यह बाइक ट्रैफिक पुलिस को दी गई है। जल्द ही जिले के सभी थानों में क्विक मोबाइल और क्यूआरटी की बाइक भी इस सुविधा से लैस नजर आयेगी।

कहा जा रहा है कि पुलिस की गाड़ियों को पहचानने में लोगों को समस्या हो रही थी क्योंकि पुलिस लिखी हुई बाइक सड़कों पर आसानी से नजर आने लगी थी। इसीलिए इन हाई-टेक बाइक्स का रंग बदल दिया गया है, ताकि पुलिस बाइक को सड़क पर लोग पहचान सके। इसका रंग पीला और सफेद किया गया है। अतिरिक्त लाइट, माइक और सायरन सहित अन्य सुविधाएं दी गई हैं। इन सब पर करीब दस हजार रुपये का अतिरिक्त खर्च आया है।

आपको बता दें राज्य सरकार पुलिस विभाग को स्मार्ट बनाने के लिए हरदम कोसिश करते रहती है। पूर्व में पेट्रोलिंग के लिए ग्रे अपाची मोटरसाइकिल दी गई थी। पर कलर कोड नहीं होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पाता था की यह बाइक पुलिस विभाग की है। ऐसे में यह नई टेक्नोलॉजी बाइक कई हद्द तक उपयोगी साबित होंगी।

Manish Kumar

Leave a Comment