बिहार (Bihar) की एनआईटी पटना (NIT Patna) इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की छात्रा अदिति तिवारी (NIT Patna Student Aditi Tiwari) को फेसबुक में 1.6 करोड रुपए का पैकेज (Aditi Tiwari Got Highest Package From Facebook) ऑफर किया है। बता दे अदिति इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन की फाइनल ईयर की छात्रा है। जानकारी के मुताबिक फेसबुक के फ्रंट एंड इंजीनियर के पद पर काम करने वाली है। बता दे अदिति तिवारी ने 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे हाईएस्ट पैकेज हासिल कर नया कीर्तिमान रचा है।
अदिति तिवारी बनीं हाईएस्ट सैलरी लेने वाली छात्रा
गौरतलब है कि इससे पहले 50 से 60 लाख रुपए का पैकेज ही यहां के छात्रों ने लिया था। वही अदिति के इस 1.6 करोड़ रुपए के पैकेट ने बीते 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अदिति तिवारी एनआईटी पटना की पहली छात्रा है जिन्होंने इतना हाईएस्ट पैकेज लिया है।
बेटी की कामयाबी पर माता-पिता ने जताया गर्व
अपनी इस कामयाबी पर अदिति तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि- उन्हें जनवरी महीने में ही ऑफर लेटर मिल गया था। कॉलेज में अभी जानकारी साझा की है। बता दे आदिति जमशेदपुर की रहने वाली हैं और उनके पिता संजय तिवारी टाटा स्टील में कार्यरत हैं और उनकी माता मधु तिवारी सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षिका कार्यरत है। अदिति के माता-पिता को बेटी की इस कामयाबी पर गर्व है।