सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना म्यूजियम कैंपस के पूर्वी हिस्से में खुदाई का उद्घाटन किया। मौके पर सीएम ने कहा कि लोगों को यह पता नहीं था कि पटना सिटी तक प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार था, किंतु पटना म्यूजियम कैंपस में प्राचीन काल के अवशेष मिलने से आप यह जानकारी मिल सकेगी की पश्चिमी पटना तक प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को ऐतिहासिक और कई पौराणिक तथ्यों के बारे में जानकारी मिलेगी और हुए अपने अतीत को अच्छी तरह से समझेंगे और जानेंगे। बीते सालों में पटना म्यूजियम कैंपस में नाले आदि की खुदाई के समय में संरचनात्मक अवशेष और प्राचीन मृदभांड मिले हैं। इसको देखते हुए यहां उत्खनन किया जा रहा है। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी और शीला कुमारी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सीएम के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह और मुख्य सचिव आमिर सुबहानी मौजूद रहें।
मुख्यमंत्री ने फुलवारीशरीफ में बन रहे परिवहन कैंपस का अवलोकन किया। सीएम ने इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन और ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक के बारे बारे में जानकारी हासिल की। विभाग के सचिव संजय कुमार ने सीएम को जानकारी दी कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय के अलावा यहां निगम का क्षेत्रीय दफ्तर, केंद्रीय भंडार, बस टर्मिनल, बस पार्किंग, केंद्रीय कर्मशाला और प्रतिष्ठान कर्मशाला का निर्माण जारी है। इसी परिसर में पटना डीटीओ का कार्यकाल भी बन रहा है। यहां से पटना नगर सेवा के लिए बसों का परिचालन शुरू होगा इसके लिए बस टर्मिनल में 200 वर्षों का स्टैंड बनाया जा रहा है।
- NTA Exam Calendar 2024: UGC NET परीक्षा की नई तिथि का ऐलान, NTA 2024 एग्जाम कैलेंडर भी हुआ जारी; देखें - June 28, 2024
- सरकार ने दिया किसानों को बड़ा तोहफा, 2 लाख रुपए के कर्जमाफ़ी का किया ऐलान; जाने किसे मिलेगा फायदा - June 22, 2024
- ड्रैगन फ्रूट की खेती पर बिहार सरकार देगी 40 फीसदी सब्सिडी, इन 21 जिलों को मिलेगा इसका लाभ - June 18, 2024