पटना मेट्रो को रफ्तार देने के लिए आई जापान की टीम, छह महीने रहकर जायका की टीम करेगी पूरा आंकलन।

आगामी छह महीने पटना में रहकर जापान इंटरनेशनल को-ऑपरेशन एजेंसी (Japan International Cooperation Agency) की केंद्रीय टीम पटना मेट्रो (Patna Metro Project) की पूरे व्यवस्था का आंकलन करने वाली है। पटना मेट्रो (Patna Metro) के लिए निर्माण होने वाले दोनों रूट पर पाइलिंग से लेकर डिपो निर्माण और स्टेशन के कार्यों का अध्ययन टीम के सदस्य करेंगे और उसके अनुसार ही तकनीकी रूप से सलाह देंगे।

Patna Metro Project

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार

बता दें की टीम काम से संतुष्ट होती है इसके बाद ही ऋण पर स्वीकृति दी जाएगी। विदित हो कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार (Central Government) और राज्य सरकार (Bihar Government) की भागीदारी केवल 20-20 प्रतिशत है। वित्तीय संस्थाओं से बाकी का 60 प्रतिशत राशि लिया जाना है। परियोजना में कुल 13,925 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Patna Metro Project

पटना आई जायका टीम में जापान के वरिय अफसर भी शामिल है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से उनके लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की गई है। कंपनी ने इसके लिए जापानी खाना बनाने वाले हलवाई की बहाली के लिए निविदा प्रकाशित किया है।

Patna Metro Project

मालूम हो कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट का काम जोरों शोरों से चल रहा है। अंडर ग्राउंड रुट पर कार्य शुरू करने हेतु बड़े राशि की जरूरत है। इसके लिए पटना मेट्रो को विदेशी निवेशक जापान की जायका से उम्मीद है। जायका से आर्थिक मदद मिलते ही एक दर्जन से ज्यादा मुख्य परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पटना जू से पाटलिपुत्र स्टेशन और मीठापुर से पटना तक अंडरग्राउंड रूट पर 2110 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

Patna Metro Project

बता दें कि फिलहाल पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए जमीन पर दखल दिलाने के लिए इंतजार में है। प्रोजेक्ट के लिए पटना सिटी के पहाड़ी और रानीपुर मौजा में 76 एकड़ भूमि अधिग्रहण हो रहा है। अंतिम रूप से भूमि चिन्हित कार जिला प्रशासन के द्वारा मुआवजा भुगतान को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।