Patna Metro Route: पटना मेट्रो कहां होगी अंडरग्राउट और कहां होगी ऊपर, देखें स्टेशन के नाम के साथ पूरा मेट्रो रुट

Patna Metro Route And Ticket Details: पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। ऐसे में पटना वासियों को जल्द ही मेट्रो की रफ्तार वाली सौगात मिल जाएगी। पटना मेट्रो के टनल की खुदाई का काम मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में तेजी से चल रहा है। बता दे यहां करीबन 16 मीटर नीचे दो टनल बोरिंग मशीन उतारी गई है, जो टीबीएम पटना विश्वविद्यालय तक कू आपकी यात्रा को पटना मेट्रो के साथ सुविधाजनक बनायेगी। इसके अलावा रतनपुरा और पटना जंक्शन के बीच भी जुलाई से अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा।

पटना की अंडरग्राउंड मेट्रो का काम शुरू

बिहार की राजधानी पटना में बन रहे मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। पटना जंक्शन और रतनपुरा के बीच अंडरग्राउंड मेट्रो के निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके निर्माण के जल्द शुरू होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक यह काम जुलाई महीने से शुरू हो सकता है। जल्द ही टेंडर के जरिए एजेंसी का चयन भी कर लिया जाएगा। मिट्टी की जांच का काम एजेंसी ही करेगी। इसके बाद यहां भी टनल बोरिंग मशीन से सुरंग बनाने का काम शुरू हो जाएगा। फिलहाल मोइनुल हक स्टेडियम परिसर में टनल की खुदाई का काम चल रहा है।

दो कॉरिडोर के साथ अंडरग्राउंड होगा पटना मेट्रो का सफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना मेट्रो के लिए दो कॉरिडोर तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें पहले कॉरिडोर-1 में अभी सगुना मोड़ से पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन और मीठापुर से खेमनीचक के बीच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। वही दूसरा कॉरिडोर राजेंद्र नगर टर्मिनल से मलाही पकड़ी के बीच बनाया जाएगा। पटना मेट्रो में एलिवेटेड से अधिक हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। बता दे इस हिस्से की लंबाई 32.497 किलोमीटर लंबी होगी, जिसका निर्माण 2026 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है।

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बन रहे पहले कॉरिडोर का हिस्सा 17.9333 किलोमीटर का होगा, जिसमें 10.54 किलोमीटर अंडरग्राउंड होगा यानी इतने हिस्से में मेट्रो अंडरग्राउंड होकर गुजरेगी, जबकि 7.393 किलोमीटर जमीन के ऊपर का हिस्सा होगा, जो कि एलिवेटेड बनाया जाएगा।

पटना मेट्रो कहां होगी अंडरग्राउट तो कहां होगी ऊपर

कॉरिडोर-1 के तहत बनने वाले एलिवेटेड मेट्रो रूट में आपको दानापुर, सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, मीठापुर, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा और खेमनीचक स्टेशन मिलेंगे। वही बात अंडरग्राउंड स्टेशन की करें तो बता दें कि इसमें पटना जंक्शन, विद्युत भवन, विकास भवन, चिड़ियाघर, राजा बाजार, रतनपुरा में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।

बात कॉरिडोर दुखी करे तो इसमें पटना जंक्शन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोइनुल हक स्टेडियम और राजेंद्र नगर में अंडरग्राउंड स्टेशन मिलेंगे, जबकि दूसरे कॉरिडोर के मिलान स्थल खेमनीचक और पटना जंक्शन के पास होंगे और इसी को इंटरचेंज स्टेशन भी बनाया जाएगा। यानी यहां से आप अपने मेट्रो का रूट बदल सकते हैं।

Kavita Tiwari