Patna Metro Project: पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। वही पटना मेट्रो का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल दिल्ली मेट्रो की तरह ही अब आप को पटना मेट्रो से जुड़ी पूरी जानकारी भी गूगल पर मिल जाएगी, क्योंकि पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन गूगल से हाथ मिलाने जा रहा है। इसके बाद यात्री गूगल के मैप की मदद से पटना मेट्रो ट्रेन का रूट, टिकट, किराया और अपने नजदीकी स्टेशन की जानकारी भी आसानी से ले सकते हैं। बता दें कि पटना मेट्रो इसके लिए गूगल पर अपनी एक वेबसाइट भी जल्द लांच करेगी, जहां से यात्रियों को अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन से लेकर अपने रूट और अपने टिकट किराए से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
गूगल पर मिलेगा पटना मेट्रो का पूरा ब्यौरा
अगर आप पटना मेट्रो का इंतजार कर रहे हैं और आते ही उस से सफर करने की प्लानिंग भी कर रहे हैं, तो बता दे कि अब आपको पटना मेट्रो ट्रेन से जुड़ा पूरा ब्योरा गूगल पर मिल जाएगा। जल्द ही गूगल पर पटना मेट्रो ट्रेन के रूट से लेकर उसके किराए तक की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी, जिसे आप अपने मोबाइल पर आसानी से देख सकते हैं। पटना मेट्रो के दोनों कॉरिडोर को मिलाकर 26 स्टेशन बनाने का काम चल रहा है, जिसमें से 13 स्टेशन भूमिगत होंगे जबकि 13 स्टेशन एलिवेटेड है। इस मेट्रो की लंबाई दोनों कॉरिडोर के साथ कुल मिलाकर 32.497 किलोमीटर की है। साथ ही इसमें दो इंटरचेंज स्टेशंस भी होंगे।
बिना एप डायरेक्ट गूगल पर देखें पटना मेट्रो की जानकारी
बता दे पटना मेट्रो से जुड़ी जानकारी के लिए आपको किसी अलग से ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप इसे डायरेक्ट अपने मोबाइल से गूगल पर भी देख सकते हैं मोबाइल पर मौजूद गूगल ऐप की मदद से मेट्रो से जुड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं गूगल मैप पर यात्रियों को ऑप्शन में अलग से मेट्रो मैप के नाम का ऑप्शन मिलेगा जहां आप पटना मेट्रो की सभी लाइन रूट की राय और प्लेटफार्म के बारे में आसानी से पढ़ सकते हैं।
गूगल बनायेगा आपके पटना मेट्रो के सफर को आसान
यहां पर आपको पटना मेट्रो का इस्तेमाल कर एक जगह से दूसरे जगह तक जाने के लिए अतिरिक्त विकल्प तलाशने की भी जरूरत नहीं है। यहां आपको पटना मेट्रो का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी डेस्टिनेशन के हिसाब से अपनी मेट्रो का रूट, प्लेटफार्म और किराया सब कुछ देख सकते हैं। इन्हीं सब जानकारियों को लेकर पटना मेट्रो और गूगल के बीच जल्द ही एक समझौता होने जा रहा है, जो आपके सफर को सुविधाजनक और आसान बनाएगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024