patna metro: पटना मेट्रो का कार्य काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। एलिवेटेड रोड के बाद अब अंडरग्राउंड यानी कि भूमिगत स्टेशन स्टेशनों का काम भी बनाने का कार्य किया जा रहा है। अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने से पहले उन जगहों को चिन्हित कर उन्हें घेराबंदी की जा रही है जहां पटना मेट्रो के भूमिगत स्टेशन बनाने जाने वाले हैं । पटना मेट्रो के भूमिगत स्टेशनों के नाम -गांधी मैदान, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुलहक स्टेडियम और और राजेंद्रनगर है। इन सभी इलाकों की मिट्टी की जांच आदि की जा रही है जिसके बाद खुदाई का काम भी शुरू कर दिया गया है तकनीकी कार्य पूर्ण होने के बाद स्टेशन का निर्माण भी शुरू कर दिया जाएगा।
2 कॉरीडोर, 24 स्टेशनों में 12 होंगे अंडरग्राउंड
ऐसा कहा जा रहा है कि सबसे पहले भूमिगत स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसके बाद रूट के लिए टनल बनाने का काम किया जाएगा। कॉरिडोर एक की एलिवेटेड रूट पर बनने वाले स्टेशनों का निर्माण में करीब 528 करोड़ तथा अंडरग्राउंड रूट में स्टेशनों के निर्माण में ₹2000 खर्च होने की योजना है। अंडरग्राउंड स्टेशनों में बनाने में ज्यादा खर्च आ रही है। आपको बता दें कि पटना मेट्रो मे 2 कोरिडोर में 24 स्टेशन बनाए जाने हैं जिनमें से 12 भूमिगत स्टेशन होंगे। पहले कोरिडोर में दानापुर से खेमनीचक के बीच रुकनपुरा, राजा बाजार, चिड़ियाघर, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन भूमिगत रहेगा। इसके अलावा दूसरे कोरिडोर यानी कि पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी के बीच आकाशवाणी, गांधी मैदान, पटना विश्वविद्यालय, मोइनुलहक स्टेडियम, राजेंद्र नगर भूमिगत होंगे। पटना जंक्शन इंटरचेंज स्टेशन रहेगा।
के इस रूट पर भी शुरू हुआ निर्माण कार्य
गौरतलब है कि मलाही पकडी से न्यू आईएसबीटी के बीच बनने वाले एलिवेटेड रोड के बाद अब पटना दानापुर से पाटलिपुत्र स्टेशन के बीच बनने वाले एलिवेटेड रूट पर भी काम शुरू कर दिया गया है। इस रूट के 14 स्टेशनों में से दानापुर से पाटलिपुत्र तक पहले चार फिर मीठापुर से खेमनीचक तक अंतिम चार स्टेशन एलिवेटेड रहेंगे। इस रूट पर बनने वाले अंडर ग्राउंड रूट का शुरुआत लोन मिलने के बाद किया जाएगा।