पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट: जानिए पटना के किस रूट से सबसे पहले चलेगी मेट्रो और क्या होगा पूरा रूट?

एनडीए सरकार के राज में बिहार विकास की दिशा में लगातार अग्रसर है और नए-नए आयाम गढ़ रहा है। ऐसे में इन दिनों जहां एक ओर देशभर में बिहार(Bihar) में बन रहे 4 एक्सप्रेस-वे की चर्चा हो रही है, तो वहीं गंगा नदी पर 14 पुलों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। गौरतलब है कि नवनिर्मित पुलों के जरिए हर 40 किलोमीटर पर बनने वाले पुल से बिहार के विकास को नई गति मिलेगी। राजधानी पटना में बन रहे फ्लाईओवर, अंडरपास जैसी परियोजनाओं के साथ बिहार की तस्वीर बदलने वाली है। इसके साथ ही राजधानी पटना जल्द ही मेट्रो सिटी के तौर पर भी जानी जाने लगेगी। दरअसल पटना में जल्द ही मेट्रो रेल का सफर शुरू होने वाला है, जिसके तहत पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट(Patna Metro Rail Project) का काम तेजी से चल रहा है।

कब शुरू होगा पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट?

खबरों के मुताबिक मेट्रो के आईएसबीटी डिपो(ISBT Bihar Depot) में गेज ट्रैक बिछाने का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा, जिसके मद्देनजर राजधानी पटना मेट्रो सिटी पटना के नाम से जाने जाने लगेगी। बता दे मेट्रो निर्माण का काम दिल्ली की मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से किया जा रहा है और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(Delhi Metro Rail Corporation) ने इस टेंडर को साइन किया है।

पटना के किस रूट से सबसे पहले चलेगी मेट्रो?

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बात करें तो दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन(Delhi Metro Corporation) द्वारा बिहार की राजधानी पटना में शुरू किए गए इस काम को आगामी 2 सालों में पूरा कर लिया जाएगा। पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में कुल 17.97 करोड रुपए की राशि का बजट तय किया गया है, जिसके साथ आपूर्ति, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग आदि का काम भी जोड़ा गया है। इस प्रोजेक्ट को लेकर चल रही तैयारियों के मुताबिक पटना मेट्रो का पहला फेस 5 साल में पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसके मद्देनजर सबसे पहले मलाही पकड़ी से आईएसबीटी(Malahi Pakadi to ISBT Patna) यानी नए बस स्टैंड पर इसका परिचालन शुरू किया जाएगा। वहीं इसके कार्य को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम भी सरकार के नुमाइंदों की मदद से तेजी से चल रहा है।

Also Read:  Bihar Weather: गर्मी से मिलेगी राहत, इन 15 जिलों में आंधी पानी का अलर्ट जारी, जाने अपने जिले का हाल

जल्द शुरू होंगे इन पदों के लिए इंटरव्यू

पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ने बिहारवासियों के दिलों में बदलते बिहार की तस्वीर को और बुलंद कर दिया है। पटनावासी राजधानी में मेट्रो के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पटना मेट्रो के काम को रफ्तार देने के लिए प्रबंधन और तकनीकी विभाग के 27 पदाधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्क्रूटनी के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन पदों के लिए इंटरव्यू किए जाएंगे। इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड(Patna Metro Rail Corporation) के प्रबंधन निर्देशक की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो इस काम में नियुक्त किए जाने वाले पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर बारीकी से काम करेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on