Patna Metro Logo Photos Viral: राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में सरपट दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन अब जल्द ही बिहार की राजधानी पटना में भी दौड़ती नजर आएगी। सरकार की ओर से पटना मेट्रो ट्रेन का लोगो जारी कर दिया गया है। खास बात यह है कि पटना मेट्रो ट्रेन के लोगों के लिए दिल्ली, मुंबई, झारखंड समेत कई जगहों से लोगो के डिजाइन आए थे। कुल 7500 डिजाइंस में से पटना मेट्रो लोगो को फाइनल किया गया है।
7500 में से फाइनल हुआ पटना मेट्रो का लोगो
गौरतलब है कि पटना मेट्रो लोगो की स्क्रीनिंग पर करीब साल भर से काम चल रहा था। 7500 डिजाइन देश के कई अलग-अलग हिस्सों से आए थे। बता दे कुल 7500 डिजाइन में से करीबन 2000 डिजाइन सिर्फ राजधानी पटना के लोगों की ओर से भेजे गए थे। बड़ी संख्या में इसके डिजाइन को लेकर लोगो की तरफ से तस्वीरें भेजी गई थी। एक साल के लंबे इंतजार के बाद इस डिजाइन को फाइनल किया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधिकारिक रूप से पटना मेट्रो के लोगो का अनावरण भी कर दिया है।
क्या है पटना मेट्रो लोगो में खास
पटना मेट्रो का लोगो बाकी शहरों से काफी अलग है। आप लोगो को देख सकते हैं कि कैसे इसमें मानक न्यूनतम 4×4 इंच का आकार दिया गया है। इस लोगो के डिजाइन को बनाते समय इस बात का खास तौर पर ख्याल रखा गया है कि वह पटना का प्रतिनिधित्व करने वाला हो। लोग इस लोगो को देखते ही समझ जाएं कि ये कहां की मेट्रो का लोगो है। साथ ही लोगो के डिजाइन में मौलिकता रचनात्मकता तकनीकी उत्कृष्टता सादगी भी साफ झलक रही है। इसको चुनने के लिए पटना निफ्ट और कला एवं शिल्प विश्वविद्यालय के सदस्यों की 5 सदस्य टीम बनाई गई थी, जिन्होंने इस का चयन किया है।
लोगो बनाने वाले को मिलेगा इनाम
बता दे पटना मेट्रो लोगो को बनाने के लिए पूरे देश में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें जिस प्रतिभागी के बनाए लोगो को फाइनल किया गया है, उसे प्रथम विजेता के तौर पर 50,000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपए और तीसरे स्थान पर आने वाले व्यक्ति को 11000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। बता दे सभी प्रतिभागियों ने ईमेल के जरिये अपने-अपने डिजाइन भेजे थे।