बहुत जल्द पटना को मिल सकता है दूसरा एयरपोर्ट, नए एयरपोर्ट का काम है जारी

राजधानी पटना मे बने हवाई अड्डे, जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का पर यात्रियों का दबाव कम करने और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए नागरिक विमानन मंत्रालय ने बिहटा मे नए हवाई अड्डे निर्माण कराने का निर्णय लिया था। इसके निर्माण का काम अब शुरू भी हो चुका है। 2022-23 तक इसका पूरी तरह बनकर तैयार हो जाना है।

इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग का सपना अधूरा

लेकिन एक बड़ी बात यह है कि जिस उद्देश्य से इसके निर्माण की नींव डाली गई, वह पूरा नहीं हो सकेगा। अगर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई, क्योंकि बिहटा एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग का सपना अधूरा लगता है। एयरपोर्ट निर्माण का काम शुरू हो चुका है, जिसमें 1400 करोड़ रुपए की लागत का अनुमान है। एयरपोर्ट निर्माण का कार्य दो चरणों मे पूरा किया जाएगा। पहले चरण में इसे 25 लाख सालाना क्षमता का बनाया जा रहा है। दूसरे चरण में 50 लाख तक का इसका विस्तार करने की योजना है।

इसे पूरा करने के लिए 156 एकड़ की जमीन सरकार से मांगी गई थी, लेकिन सरकार द्वारा 108 एकड़ की ज़मीन ही आवंटित की गई है, जो बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के आसपास की अधिकृत की गई थी। 11000 फिट तक रनवे का विस्तार करने के लिए यह ज़मीन पर्याप्त नहीं है। इसमें 8000 फिट का ही रनवे बन पायेगा जो बड़े आकार के बोइंग विमान वाली इंटरनेशनल फ्लाइट की लैंडिंग के लिए छोटा पड़ जाएगा।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोबारा से सरकार से अनुरोध किया है कि 156 एकड़ की ज़मीन उपलब्ध कराई जाए, उनका कहना है कि अगर सरकार इस मांग को मान लेती है तो बिहटा एयरपोर्ट की बात ही अलग होगी। फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर 1000 मीटर की विजुअलिटी में भी विमान उतारा जा सकता है, पहले यह क्षमता 1200 मीटर की थी।

जल्द हो जाएगा निर्माण

एनएचएआई और बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा बिहटा एयरपोर्ट से दानापुर रेलवे स्टेशन के बीच 19 किलोमीटर लंबे फोरलेन सड़क का निर्माण भी कराया जा रहा है। ऐसा माना जा रहा कि चूंकि खुली ज़मीन पर निर्माण कार्य हो रहा है इसलिए बिहटा एयरपोर्ट का काम पटना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग से पहले ही हो जाएगा। पटना जिला प्रशासन ने द्वारा भी बिहटा एयरपोर्ट की जमीन के 100 मीटर के दायरे में दूसरे सभी तरह के निर्माण काम पर रोक लगा दी गई है ताकि निर्माण कार्य मे किसी तरह की कोई रुकावट ना आए।

Manish Kumar

Leave a Comment