जबरदस्त! पटना जंक्शन पर कार्यरत TTE ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में वसूला 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार का जुर्माना, देखें

भारतीय रेलवे (Indian Railway) में काम करने वाले टीटीई (Railway TTE) आमतौर पर लोगों की टिकट चेक करने का काम करते हैं। ऐसे में जिन लोगों के पास टिकट नहीं होती वह उनसे जुर्माना भी वसूलते हैं। यह आम काम करने वाले पटना के टीटीई शशि कुमार (TTE Shashi Kumar) ने गजब का रिकॉर्ड बनाया है। पटना के जंक्शन पर तैनात टीटीई शशि कुमार ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 16,423 यात्रियों को न सिर्फ पकड़ा, बल्कि उनसे 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है।

TTE Shashi Kumar

टीटीई शशि ने बनाया जबरदस्त रिकॉर्ड

पटना जंक्शन पर कार्यरत टीटीई शशि कुमार ने यह रिकॉर्ड अपने कड़ी मेहनत और परिश्रम के दम पर बनाया है। उनके इस कठिन परिश्रम को देख रेलवे विभाग भी भौचक्का रह गया है। पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत 5 मंडल है, जिनमें टिकट चेकिंग स्टाफ के तौर पर कई टीटीई मौजूद है, लेकिन इससे पहले इस तरह का रिकॉर्ड कभी किसी के नाम नहीं रहा है।

Indian Railway
प्रतीकात्मक तस्वीर

1 करोड़ से ज्यादा की वसूली की

बता दे टीटीई शशि कुमार ने 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपए का यह रिकॉर्ड बनाने में कड़ी मेहनत की है उनके लिए यह काम बिल्कुल भी आसान नहीं था टिकट चेकिंग स्टाफ में शशि कुमार का नाम उच्च स्कोर करने वालों के तौर पर दर्ज है रेलवे अधिकारी का कहना है कि ईस्ट सेंट्रल रेल में भी शशीकुमार ऐसे पहले टीटीई हो सकते हैं जिन्होंने इतनी बड़ी रकम की वसूली की हो।

Indian Railway

रेलवे ने अच्छे काम के लिए पहले भी किया था सम्मानित 

इसके अलावा रेलवे विभाग की ओर से टीटीइ शशि कुमार को सम्मानित किया जा चुका है। दरअसल बीते कुछ महीने पहले एक युवक दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर अचानक चल गया। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में भी आ गया और बिजली की तार को टच करते ही युवक करंट से बुरी तरह से झुलस गया। ऐसे में वहां मौजूद शशि कुमार ने तुरंत युवक को गमछे के सहारे से बचा लिया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले गए। उनके इस कार्य के लिए रेलवे विभाग की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया था।

Kavita Tiwari