Patna Metro: डबल लेयर होगा पटना जंक्शन मेट्रो स्टेशन, जाने रूट और कैसा होगा ये स्टेशन

पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन (Patna Junction Railway Station)) का काम तेज रफ्तार से चल रहा है। इस कड़ी में रेलवे स्टेशन के नजदीक बनाए जा रहे इस मेट्रो स्टेशन नाम पटना मेट्रो स्टेशन (Patna Metro Station) होगा। खास बात यह है कि यह मेट्रो स्टेशन डबल लेयर बनाया जाएगा। इसमें अंडर ग्राउंड इंटरचेंज स्टेशन होने की वजह से यहां पर जमीन से 8 मीटर की गहराई पर दो प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। साथ ही इस के निचले हिस्से से कॉरिडोर-1 यानी बैली रोड, दानापुर और खेमचीचक जाने के लिए आपको मेट्रो मिलेगी। वही बात इसके दूसरे हिस्से की करें तो बता दे कॉरिडोर-2 यानी अशोक पथ-राजेंद्र नगर-कंकड़बाग होते हुए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल जाने के लिए आपको यहां से मेट्रो मिलेगी।

एंट्री और एग्जिट के लिए बनाए जाएंगे चार गेट

पटना मेट्रो के निर्माण का काम दिल्ली मेट्रो प्राधिकरण विभाग संभाल रहा है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों द्वारा पटना मेट्रो के निर्माण को लेकर साझा की गई जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री और एग्जिट के लिए यहां 4-4 गेट बनाए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें चार लिफ्ट चार एक्सीलेटर की सुविधा भी दी जाएगी। स्टेशन का निर्माण पटना जंक्शन के निकट ही किया जाएगा, जिससे रेल यात्रियों के लिए इस मेट्रो स्टेशन के जरिए अंतराज्जीय यात्रा करना आसान हो जाए।

बुद्ध स्मृति पार्क के लिए मिलेगा एंट्री-एग्जिट गेट

दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के मुताबिक पटना स्टेशन के अंदर बनने वाले एंट्री-एग्जिट गेट में एक गेट बुद्ध स्मृति पार्क के अंदर बनेगा। इसके साथ ही डीजी रूम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर टैंक, ड्रेनेज कैनाल के लिए एनेक्सी भवन का भी निर्माण पार्क के अंदर ही किया जाएगा।

पटना मेट्रो स्टेशन के निर्माण को लेकर सब-वे टनल का काम भी शुरू कर दिया गया है। प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के नजदीक न्यू मार्केट महावीर मंदिर सहित कई थोक और खुदरा दुकानें हैं। ऐसे में बड़े स्तर पर इसका निर्माण शुरू करने से पहले जंक्शन के आसपास के ट्रैफिक दुकानों सहित अन्य संसाधनों का डायवर्जन बड़ी चुनौती बना हुआ है। साथ ही बुद्ध स्मृति पार्क के सौंदर्य को बनाए रखने के लिए भी मेट्रो अधिकारी काफी मशक्कत कर रहे हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।