पटना हाईकोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती (Patna High Court Computer Operator recruitment 2022) के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दे आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अप्रैल है। ऐसे में आपके पास में महज 4 दिन बचे हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना आवेदन पत्र (Patna High Court recruitment 2022) भरकर सबमिट कर दें। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2022 को शुरू हुई थी और उसकी आखिरी तारीख 7 अप्रैल 2022 है।
कितने पदों के लिए निकाली गई भर्ती प्रकिया
पटना हाईकोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए निकाली गई कुल संख्या 30 है, जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर शहर टाइपिस्ट ग्रुप सी के पद भी शामिल है।
पटना हाई कोर्ट में कैसे करें आवेदन
अगर आप भी पटना हाईकोर्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर या टाइपिस्ट ग्रुप सी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पटना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://patnahighcourt.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें, जहां आपको Computer Operator come Typist Recruitment Examination 2022 के लिंक पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करने के बाद अप्लाई ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
क्या है आवेदन शुल्क
पटना हाईकोर्ट में निकाली गई पदों की आवेदन प्रक्रिया के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। हालांकि यह शुल्क एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए ₹500 रखा गया है। भर्ती संबंधी सभी डिटेल्स के नीचे नोटिफिकेशन लिखा है, जिस पर क्लिक कर आप बाकी की सारी जानकारी ले सकते हैं।