बिहार (Bihar) में सरकारी परियोजनाओं (Government Project) के निर्माण कार्य में देरी होने की बात आम हो गई है। लगभग सरकारी परियोजनाएं निर्धारित समय के बाद ही पूरा होती है। बिहार सरकार (Bihar Government) और केंद्र (Central Government) के द्वारा चलाई जा रही कई परियोजनाओं के पूर्ण होने में वर्षों बीत जाते हैं। ऐसी ही परियोजनाओं में से एक पटना-गया-डोभी चार लेन सड़क प्रोजेक्ट (Patna Gaya Dhobi Four Lane Road) है। बता दें कि 5000 करोड़ की लागत से बनने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2010 में शुरू हुआ था। नौबत यह है कि अभी 2022 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। सरकार के उदासीन रवैया और निर्माण एजेंसी के लापरवाही के चलते 12 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है।
पटना हाईकोर्ट की नीतीश सरकार को फटकार
निर्माण कार्य में हो रहे देरी को देखते हुए पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में जमकर फटकार लगाई थी। न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कहा था कि तेजी से सड़क का निर्माण कार्य पूरा करवाया जाएं। पटना हाईकोर्ट पटना-गया-डोभी चार लेन सड़क निर्माण का पूरा मॉनिटरिंग कर रहा है। निर्माण कार्य तो वर्ष 2010 में ही प्रारंभ हुआ लेकिन लोगों की जद्दोजहद को देखते हुए पटना हाईकोर्ट के फरमान के बाद 2020 में दूसरी एजेंसी को निर्माण कार्य का जिम्मा सौंपा गया, तब कहा गया था कि 2022 के आखिर तक सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा। सड़क निर्माण में हो रही देरी और पटना हाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सरकार के स्तर पर भी तेजी आई है।
बिहार के पथ निर्माण मामले के मंत्री नितिन नवीन इस संदर्भ में कहते हैं कि इस योजना को केंद्र सरकार के सहयोग से शीघ्र ही पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क के किनारे औद्योगिक हब बनाने के लिए 1500 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी है। इसके अलावे पटना-गया-डोभी चार लेन को 9 बाईपास से जोड़ा जा रहा है। आरओबी का निर्माण जल्द शुरू हो इसके लिए रेलवे से चर्चा चल रही है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023