पटना: पड़ोसन से इश्क में भूल बैठा सब, गर्लफ्रेंड-ब्वायफ्रेंड की तरह अनोखे स्टाइल में की शादी

बिहार (Bihar) के पटना (Patna) में हुई एक शादी की चर्चा इन दिनों हर जगह हो रही है। ये शादी एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जिसमें प्रेमी पड़ोसन के इश्क में इस कदर खो गया कि उसने शादी करने की जिद्द ठान ली। उसके बाद जिस स्टाइल में इनकी शादी हुई उसकी चर्चा हर जगह हो रही है। यह पूरा मामला पटना के फुलवारी क्षेत्र की एक कॉलोनी का है, जहां रहने वाली युवती ने प्रेमी से शादी थाने (Boyfriend-Girlfriend Marriage) के मंदिर में जाकर की। प्रेमी जोड़े ने परिवार वालों के इंकार से परेशान होने के बाद अपनी जिंदगी का सफर इस फैसले के साथ अनोखे अंदाज में शादी कर शुरू किया।

प्रतीकात्मक तस्वीर

थानेदार साहब के थाने में की शादी

खास बात यह है कि इस अनोखी शादी में केवल पुलिस वाले और लड़का-लड़की सहित उनके स्वजन ही मौजूद थे। पुलिस के संरक्षण में प्रेमी की जिद्द पर युवक और युवती की शादी कराई गई। बता दे यह प्रेमी 21 साल का एक युवक है, जो नगर निगम पटना में आउटसोर्सिंग में सफाई कर्मचारी का काम करता है। इसे अपने ही पड़ोस में रहने वाली 19 साल की एक युवती से प्यार हो गया, जिसके बाद उसे फोन करके तंग करने लगा और शादी के लिए दबाव भी बनाने लगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रेमी युवक सोनू युवती पर लगातार फोन कर उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था। उसे डर था कि कहीं उसकी प्रेमिका के घर वाले उसकी शादी कहीं दूसरी जगह ना करा दें। ऐसे में जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा, तो पुलिस के सामने ही उन्होंने शादी करने की बात कहीं और इसके बाद पुलिस के सामने मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

दोनों की शादी की को लेकर थानेदार का कहना है कि दोनों के स्वजनों की सहमति पर प्रेमी युगल को विवाह के बंधन में बंधने के पश्चात उनके घर भेजा गया। दोनों बालिग है और शादी के दौरान दोनों के परिजन भी वहां मौजूद थे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।