बिहार (Bihar) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण से बिहार की तस्वीर बदल रही है। वही हाल ही में आम जनता के लिए खोले गए पटना (Patna) के गंगा पथ (Ganga Path) पर भारी तादाद में लोग परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने पहुंच रहे हैं। पटनावासियों का कहना है कि गंगा पथ (Patna Ganga Path) का नजारा बेहद खूबसूरत है और यहां परिवार और दोस्तों के साथ अपने खास पलों को बिताना उन्हें बेहद पसंद आता है।
बेहद खूबसूरत है गंगापथ का नजारा
गंगा पथ के खूबसूरत नजारे के साथ ही आप यहां अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों का भी यहां लुफ्त उठाया जा सकते हैं। गंगा पथ पर चाय से लेकर स्ट्रीट फूड तक सब कुछ लगा हुआ है। लोग यहां गंगा पथ के नजारे के साथ-साथ अच्छे व्यंजनों का भी लुत्फ उठाते हैं।

बता दे यहां भद्र घाट से लेकर कंगन घाट के किनारे बने गंगा पथ पर लोगों के बीच यहां की खूबसूरती आकर्षण का केंद्र रहती है। इसके अलावा गंगा पथ के नजदीक बने महावीर घाट पर भी लोगों का जमावड़ा लगता है। यह लोगों का सबसे पसंदीदा स्थल है। यहां लोग भारी तादाद में अपनों के संग का समय बिताने आते हैं।

पटना बिहार की राजधानी है, ऐसे नहीं जहां पर भारी तादाद में लोग रहते हैं। हर दिन शाम होते ही लोगों का यहां जमावड़ा लग जाता है। शाम होते ही यहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने पहुंचते हैं। बता दे गंगा पथ मार्ग पर महावीर घाट के आसपास लोगों की भीड़ का यह नजारा मुंबई की जुहू चौपाटी की याद दिलाता है।

गंगा नदी का विहंगम दृश्य और ताजी हवा लोगों को सुकून का अनुभव कराती ।है इसके साथ ही यहां के नजारे की खूबसूरती को कैमरे में कैद करना भी लोगों को बेहद पसंद है। साथ ही सड़क के आसपास कई फूड स्टॉल भी लगे हैं, जिसमें कुल्हड़ की चाय, आइसक्रीम, मैगी, चाउमिन, डोसा, मोमोज, भेलपुरी, स्नैक्स जैसे फास्ट फूड का लुत्फ उठा आप इंजॉय कर सकते हैं।