पटना को एक और पिकनिक स्पॉट मिल गया है। नवनिर्मित जेपी गंगा पथ (JP Ganga Path) के उद्घाटन होने के बाद से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जेपी गंगा पथ इन दिनों लोगों के लिए आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बना है। शाम के बाद से इस इलाके की सुंदरता देखते ही बन रही है और मुंबई के जुहू बीच (Mumbai Juhu Beach) की तरह नजारा दिख रहा है। शुभारंभ होने के बाद जेपी गंगा पथ यानी राजधानी पटना के मरीन ड्राइव (Ganga Marine Drive) का नजारा बेहद शानदार दिख रहा है।
जुहू बीच बना पटना का गंगा पथ
पटना में लोग सुबह से लेकर रात्रि तक इस पथ पर आवागमन कर रहे हैं। यह किसी पिकनिक स्पॉट और मुंबई के जुहू बीच से कम नहीं लग रहा है। यहां गाड़ियां सरपट दौड़ती नजर आ रही है और बड़ी संख्या में लोग सुंदर नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं।
सैर के साथ खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठाते हैं लोग
बता दें कि उद्घाटन होने के बाद रविवार की रात बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे और अपने फैमिली के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे थे। कोई अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था तो कोई अपनी प्रेमिका के साथ इस खूबसूरत नजारे का आनंद ले रहा था। मरीन ड्राइव की सुंदरता पर हर कोई इठला रहा था। भीड़ बढ़ जाने के चलते जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी क्योंकि रोटरी क्लब के नजदीक सैकड़ों गाड़ियां लगी थीं। कोई पटना के दीघा से गोल घर के नजदीक निकल रहा था कोई गोलघर से दीघा की ओर जा रहा था। अलग-अलग पोज में लोग तस्वीर ले रहे थे।
सीएम नीतीश ने दी सौगात
सड़क के दोनों तरफ दूधिया रोशनी से नहाया गंगा पथ बेहद खूबसूरत दिख रहा था। गंगा की लहरें रोशनी में चार चांद लगा रही थी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने दो दिन पूर्व ही राजधानी वासियों को मुख्यमंत्री ने एक साथ कई सौगात दी है। बीते दिनों ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा पथ का शुभारंभ किया और दीघा से पटना मेडिकल कॉलेज यानी पीएमसीएच तक जेपी गंगा पथ पर सरपट गाड़ियां दौड़ने लगी थीं, वहीं मीठापुर एलिवेटेड सड़क पर गाड़ियों का आना-जाना भी शुरू हो गया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023