Tuesday, March 21, 2023
spot_img

पटना: गंगा नदी पर बनेंगे दो सिक्स लेन पुल, इन जिलों को मिलेगा फायदा, जाने कब पूरा होगा काम?

Digha Sonpur Six Lane Bridge In Patna: बिहार में लगातार बिछ रहे सड़कों के जाल में जल्द ही छहलेन के एक और पुल का नाम जुड़ने वाला है। दरअसल गंगा नदी पर दीर्घा-सोनपुर और शेखपुरा-दिघवारा के बीच जल्द ही एक छह लेन के पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक यह निर्माण कार्य इसी साल से शुरू होगा। शेखपुरा और दिघवारा के बीच पुल के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन इसी महीने किया जाएगा। एजेंसी के चयन के बाद अप्रैल 2023 से इसका काम शुरू हो जाएगा।

whatsapp

कब तक बनेगा शेखपुरा-दिघवारा 6 लेन पुल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दीघा-सोनपुर के बीच बनने वाले इस 6 लेन पुल की लंबाई साढ़े 5 किलोमीटर लंबी होगी। पुल का निर्माण इसी साल से शुरू होगा। ईपीसी मोड़ पर इसके निर्माण के लिए एजेंसी का चयन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को टेंडर पास होने के साथ ही किया जाएगा।

Six Lane Bridge

मालूम हो कि इसके अलावा एक्स्ट्रा डोज केबल ब्रिज का निर्माण मौजूदा समय में जेपी सेतु के समांतर और करीब 180 मीटर पश्चिम में इसी साल से शुरू हो जाएगा। इस पुल का निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। बता दे इस पुल को पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क NH-139W से जोड़ा जाएगा। वहीं दूसरी ओर पटना से बेतिया तक करीब 167 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण कई चरणों में किया जाएगा। यह सड़क पटना एम्स के करीब से शुरू होकर भरतपुर, मानिकपुर और साहिबगंज, अरेराज को जोड़ते हुए बेतिया के निकट एनएच-727 तक जाएगी।

whatsapp-group

Six Lane Bridge

छह लेन पुल का फायदा इन जिलों को होगा

बता दे गंगा नदी पर बनने वाले इस चैलेंज पुल के कारण पटना, वैशाली, सारण, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण और मुजफ्फरपुर को इसका सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इस सड़क के निर्माण कार्य के बाद राज्य में बुद्ध सर्किट का भी निर्माण कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। इस सर्किट के माध्यम से लोग बड़ी आसानी से बोधगया, वैशाली, लोरिया और केसरिया तक सीधे आवागमन कर सकेंगे। साथ ही बेतिया से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाना भी आसान हो जाएगा। इसके निर्माण कार्य से पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास होगा।

2635 करोड़ की लागत से होगा 6 लेन पुल का निर्माण

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मंगलवार को दीर्घा-सोनपुर के नए पुल का टेंडर जारी किया जाएगा और इसी के साथ कंपनी का चयन भी होगा। कंपनियों से 27 मार्च तक इसके टेंडर को लेकर निविदा मांगी गई है। 18 मार्च शाम 4:00 बजे इस टेंडर को खोला जाएगा। ऐसे में फिलहाल इस पुल के नर्मिाण की अनुमानित लागत 2635.89 करोड रुपए बताई जा रही है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles