Patna Gandhi Maidan: अब करना हो धरना या कार्यक्रम, पहले करानी पड़ेगी ऑनलाइन बुकिंग, देखें क्या है नई व्यवस्था

Patna Gandhi Maidan booking: पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल (Shri Krishna Memorial Hall) को लेकर ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जा रही है। इसके साथ ही इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई जाएगी। इससे बिहार और अन्य राज्यों के लोग आसानी से पहले ही अपनी ऑनलाइन बुकिंग (Gandhi Maidan Online Booking) करा सकेंगे। उन्हें इसके लिए पटना आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बैठक के दौरान लिये गए कई फैसले

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को पटना प्रमंडल के आयुक्त सह श्रीकृष्ण स्मारक विकास समिति, शासी निकाय के अध्यक्ष कुमार रवि की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में गांधी मैदान और श्रीकृष्ण स्मारक भवन के प्रबंधन और संचालन को लेकर विस्तार में चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने गांधी मैदान की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ग्रीन शौचालय के संचालन तक को लेकर कई बातें कहीं।

पटना के गांधी मैदान में जल्द शुरू होंगी यह खास सुविधाएं

इस बैठक के दौरान पटना के गांधी मैदान की सुरक्षा, महात्मा गांधी स्मारक एवं श्री कृष्ण मेमोरियल भवन में प्रकाश व्यवस्था, ग्रीन शौचालय का संचालन, हाउसकीपिंग सहित कई अन्य बिंदुओं को लेकर मौजूद सभी लोगों ने बारीकी से विचार-विमर्श किया। इसके बाद आयुक्त ने जल्द से जल्द श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल की ऑनलाइन बुकिंग के लिए एनआईसी की मदद से वेबसाइट बनाने और गांधी मैदान की सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

पटना के गांधी मैदान की होगी ऑनलाइन बुकिंग

इस दौरान बैठक में मौजूद आयुक्त कुमार रवि ने बताया कि इस वेबसाइट को बनाने और बुकिंग की लिए ऑनलाइन सुविधा से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही इसके काम की पारदर्शिता भी बनी रहेगी। ऑनलाइन आवेदन की सुविधा एनआईसी पोर्टल के जरिए सुनिश्चित की जाएगी। गौरतलब है कि पटना के अलावा राज्य के दूसरे जिलों में रहने वाले लोग बुकिंग समेत अन्य तरह की जानकारियों को भी ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए हासिल कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

3 सदस्यी कमेटी करेगी मैदान का रखरखाव

बता दें इस बैठक में प्रमंडल के आयुक्त ने गांधी मैदान के रखरखाव को लेकर 3 सदस्यों की एक कमेटी का गठन भी किया। बता दे इस कमेटी के अध्यक्ष पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह होंगे और नगर विकास विभाग के प्रतिनिधि और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को भी इस कमेटी में शामिल किया गया है। आयुक्त कुमार रवि ने गांधी मैदान के आरक्षण राजस्व संरक्षण संग्रहण संचालन एवं प्रबंधन के दृष्टिकोण से जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस बैठक में आयुक्त कुमार रवि के साथ-साथ जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पाराशर, आयुक्त के सचिव एसएम कैसर सुल्तान, नगर पुलिस अधीक्षक अमरीश राहुल भी मौजूद रहें।

Share on