पटना के गांधी मैदान बस स्टैंड पर बनेगा फाइव स्टार होटल, जानें बस स्टैंड कहाँ होगा शिफ्ट; क्या है पूरी प्लानिंग

बिहार की राजधानी पटना को नए सिरे से विकास कर स्मार्ट पटना बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब खबर सामने आ रही है कि पटना के गांधी मैदान में स्थित बांकीपुर बस स्टैंड की जगह अब फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा। पूरी जानकारी के मुताबिक बांकीपुर से जितनी भी बसे हैं खुलती  है उसे जल्द दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा और वहां पर फाइव स्टार होटल (Five star hotel in Patna) बनाने का काम शुरू किया जाएगा। यह प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।

कहाँ शिफ्ट होगा बांकीपुर बस स्टैंड (Five star hotel in Patna)

कहा जा रहा है कि बांकीपुर बस स्टैंड से खुलने वाली बस में से 40% बसें फुलवारी और 60% बसें बैरिया में शिफ्ट की  जाएगी। यह काम जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पर्यटन विभाग की तरफ से यहाँ फाइव स्टार होटल बनाने के काम शुरू कर दिया जाएगा। फुलवारी शरीफ में नवनिर्मित परिवहन परिसर से जनवरी से बस स्टैंड का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। इस बस स्टैंड से आरा, बक्सर, भभुआ ,औरंगाबाद समेत कई जिलों के बस खुलेंगे।

इसके अलावा उत्तर बिहार के सरकारी बसें बैरिया बस स्टैंड से खोली जाएगी। हालांकि बैरिया बस स्टैंड में अभी परिवहन निगम के डिपो के निर्माण का कार्य अभी प्रक्रिया में है। 5 एकड़ पर बन रहे डिपो पर इस कार्य पूरा होना बाकी है। डिपो बनने के बाद परिवहन निगम की बसें वहीं स्विफ्ट कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- बिहार के लाल शैलेश ने पैरा एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीत लहराया परचम; सीएम ने दी बधाई

अभी फिलहाल बांकीपुर बस स्टैंड से ही परिवहन निगम की बसें खुल रही है परंतु यह जमीन पर्यटन विभाग को दे दी गई है, जिसे तोड़कर परिवहन विभाग वहां फाइव स्टार होटल का निर्माण करेगी। इसलिए बसों को फुलवारी और बैरिया बस स्टैंड शिफ्ट कर दिया जाएगा।

इन दो बस स्टैंड से ही खुलेगी बसें

गौरतलब है कि अभी फुलवारी से कुछ इलाकों की सिटी बसें ही खुल रही है। जनवरी से अन्य इलाकों की सिटी बसें भी यहां से खुलने लगेगी। इसके अलावे जनवरी से गांधी मैदान का  बांकीपुर बस स्टैंड पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा। जिसके बाद सारी बसें या तो बैरिया या फिर फुलवारी शरीफ से खुलेगी।

Manish Kumar