पटना: नकली पाइप फैक्ट्री का हुआ खुलासा, बड़ी कंपनियों के नाम लोगो को लगाया जा रहा था चूना

राजधानी पटना (Patna) में नकली पाइप बनाकर(fake pipe factory) लोगों को ठगने का मामला सामने आया है। दरअसल इन लोगों द्वारा बड़े ब्रांड के नाम पर लाखों की उगाही का धंधा चलाया जाता है। इस पूरी घटना का भंडाफोड़ तब हुए जब पुलिस ने एक प्लास्टिक पाइप की फैक्ट्री में छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना देकर इस अवैध कारोबार के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद पुलिस ने फ़ौरन ही यह कारवाई की। नकल के इस धंधे का भंडाफोड़ होने पर छापेमारी के लिए गई टीम ने मौके लाखों रुपए का तैयार माल और अन्य सामान बरामद किया है।

जैसे ही छापेमारी टीम अवैध निर्माण स्थल पर पँहुची, वहाँ हड़कंप मच गया और छापेमारी टीम के पँहुचने की बात आग की तरह फैल गई और मौके पर से फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मी और संचालक भाग निकले। आपको बता दे कि यह पूरी घटना मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री की है, यहाँ फैक्ट्री में मुंबई की ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पाइप बनाने का काम हो रहा था।

यहाँ तैयार किए गए माल को नामी कंपनी का बताकर बिहार के जिलों के तथा आसपास के अन्य पड़ोसी राज्यों में भी सप्लाई किया जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों को किसी तरह इस मामले इसकी भनक लग गयी थी, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के दिन कंपनी के कुछ अधिकारियों को साथ लेकर मालसलामी पुलिस निर्माण स्थल पर पँहुची लेकिन वहाँ काम करने वाले कर्मी मौके से फरार हो गए।

बड़ी कंपनियों के नाम लोगो को लगाया जा रहा था चूना

ब्रांडेड कंपनी के प्रतिनिधि ऋषि कुलश्रेष्ठ ने बताया कि इस डुप्लीकेट फैक्ट्री में ब्रांडेड कंपनी के मिलते जुलते नाम से नकली पाइप का निर्माण करके उपभोक्ता को ठग रहे थे, जहां एक ओर उपभोक्ता ठगी का शिकार हो रहे थे तो दूसरी तरफ सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। कंपनी को भी बराबर इस बारे में जानकारी प्राप्त हो रही थी। जानकारी के आधार पर सोमवार को पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया और इस तरह नकल के इस काले धंधे का भंडाफोड़ हो गया। फैक्ट्री संचालक पर कॉपीराइट एक्ट तथा अन्य धारा लागाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। निर्माण स्थल से जब्त नकली पाइप के मूल्यो का आकलन किया जा रहा है।

मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों के बयान के आधार पर डुप्लीकेट फैक्ट्री के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
कागजातों की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।

Manish Kumar