Patna News: अब दिन में सस्ती और रात में मंहगी मिलेगी बिजली, आ रहा है ये नया नियम

Patna electricity news: बिहार में बिजली महंगी होने की खबर के साथ बिहार वासियों को एक बार फिर महंगाई का 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में जल्द ही बिजली बिल और लंबे आने वाले है। इसी के साथ अब आपकी चैन से सोने वाली रातों पर बिहार बिजली विभाग महंगाई की गाज गिराने वाला है, जिसके साथ ही जहां आपके दिन की बिजली के दाम कम होंगे और रात को इसी बिजली के दाम बढ़ जाएंगे।

दिन में सस्ती और रात में मंहगी मिलेगी बिजली (patna electricity news)

बिहार बिजली विभाग स्मार्ट मीटर की तरह ही अब टाइम ऑफ डे-टैरिफ नियम को भी लागू करेगा, जिसके साथ ही आम लोगों के लिए दिन में बिजली उपकरण का इस्तेमाल करना सस्ता और रात में चैन की नींद सोना महंगा हो जाएगा। ऐसे में व्यापार जगत पर इसका कितना असर पड़ेगा? आइए हम आपको बिहार बिजली विभाग के इस नए टाइम ऑफ डे-टैरिफ प्लान के बारे में डिटेल में बताते हैं।

क्या है बिहार में लागू होने वाला टाइम ऑफ़ डे टेरिफ प्लान?

ऊर्जा विभाग के सचिव की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर की तरह ही सबसे पहले टाइम ऑफ डे-टैरिफ को बिहार में लागू किया जा सकता है। इसका सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा। दरअसल सरकार द्वारा सस्ती दर के लिए सब्सिडी देने का बोझ भी इससे कम हो जाएगा। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 1.85 करोड़ बिजली उपभोक्ता है। इनमें से 90 से 95% उपभोक्ता घरेलू है।

ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census : बिहार में जाति जनगणना रहेगी जारी, पटना हाईकोर्ट ने दी नीतीश सरकार को हरी झंडी

मौजूदा समय में पूरे राज्य में 7,506 मेगावाट बिजली की खपत होती है। ऐसे में सेंट्रल सेक्टर से बिहार का कोटा 11,020 मेगावाट का है। ईओडी टैरिफ से घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ दूसरे दुकानदारों और दूसरे व्यापारियों को भी इससे राहत मिलेगी, क्योंकि दिन में ही दुकान और व्यापार से जुड़े ज्यादातर क्षेत्र खुले रहते हैं। हालांकि इस दौरान रात में एसी, पंखा, कूलर, फ्रीज सहित किसी भी तरह के बिजली उपकरण का इस्तेमाल आपके लिए महंगा हो जाएगा।

स्मार्ट मीटर वालों को मिलेगा फायदा

बता दें कि बिहार बिजली विभाग के इस फैसले का फायदा सिर्फ स्मार्ट मीटर का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को ही मिलेगा। मौजूदा समय में देश के 10 राज्यों में करीबन 65 लाक स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगे हुए हैं। वही एक रिपोर्ट के मुताबिक इस टैरिफ प्लान के लागू होने से देश स्तर पर 10 से 20% की बिजली सस्ती हो जाएगी, जबकि रात में इतनी ही प्रतिशत से बिजली महंगी मिलेगी।

देश के बाकी राज्यों में कब यह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वही केंद्र सरकार की तरफ से सोलर से बिजली उत्पादन की प्रक्रिया पर खास जोर दिया जा रहा है। बता दे सोलर एनर्जी के जरिए बिजली इस्तेमाल करना मीटर बिजली बिल से काफी सस्ता पड़ता है।

ये भी पढ़ें- के के पाठक का कोचिंग-संस्थानों पर बड़ा एक्शन, अब 9-4 बजे तक नहीं चलेगी क्लासेस; जाने पूरा नियम  

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।