कोविड के वजह से दो साल तक पटना का गांधी मैदान (Patna Gandhi Maidan) में ईद की नमाज (Eid Ki Namaaj) नहीं हो सकी थी, अब यहां 2 मई को ईद की नमाज होगी। उम्मीद है कि हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। इसको देखते हुए प्रशासन के द्वारा तैयारियां शुरू हो गई हैं। पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने मंगलवार को और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने गांधी मैदान में जलापूर्ति, विधि-व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश, पार्किंग सहित अलग-अलग बिंदुओं पर समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
पटना नगर निगम, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक अधिकारी को डीएम ने आदेश दिया कि समय से गांधी मैदान की समुचित सफाई सुनिश्चित करें। नमाज अदा करने के दौरान नमाजियों को धूल से परेशानी ना हो, इसके लिए डीएम ने गांधी मैदान में पानी छिड़कने का आदेश दिया है। डीएम ने गांधी मैदान में गड्ढों को भरने और समतलीकरण करने का आदेश दिया है।
मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक इंजीनियर को जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था का निर्देश मिला है। नमाज के दौरान अग्निशमन दस्ते की नियुक्ति करने का निर्देश जिला अग्निशाम पदाधिकारी को,, गांधी मैदान में चिकित्सा सुविधा के लिए सिविल सर्जन और एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरा चालू रखने के लिए जिला नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने साफ तौर पर कहा है कि मौके पर विधि व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखने के लिए पुलिस पदाधिकारीयों व दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी। किसी तरह की कोई भ्रामक या अफवाह ना फैले इसके लिए सभी पदाधिकारी खुफिया तंत्र और थानाध्यक्ष को सुदृढ़ रखेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पुलिस बल की तैनाती करेंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024