बिहार (Bihar) में इन दिनों भीषण गर्मी (Heat Weather In Bihar) की मार पड़ रही है, इसका असर स्कूली बच्चों पर भी पड़ रहा है। अब आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने राज्य में प्रचंड गर्मी को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग को बदलने का विचार कर रही है। स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव (School Timing Will Change Due to Weather) के साथ ही सिर्फ सुबह के शिफ्ट में स्कूलों में पठन-पाठन हो सकता है। संजय कुमार (आपदा प्रबंधन विभाग) ने सभी जिले के डीएम को इस संबंध में पत्र लिखा है।
गर्मी के चलते बदल जायेगा स्कूलों का समय
आपदा प्रबंधन विभाग ने पत्र में लिखा है कि गर्मी की प्रचंड मार से विद्यालय के बच्चों को बचाव हेतु विद्यालय को सुबह के समय खोला जाए। सभी जिले के डीएम को इसकी समीक्षा का निर्णय लेने को कहा गया है। सभी एग्जाम सेंटरों, स्कूल और काम वाले जगहों पर पेयजल का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है।
संजय कुमार ने पत्र में लिखा है कि लू की चपेट में आने पर इलाज के लिए अस्पताल में विशेष प्रबंध, काम वाले स्थानों पर पेयजल की व्यवस्था, लू पीड़ितों का प्राथमिक इलाज का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है। जरूरी सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है ताकि गर्मी से आम जनों को राहत मिलें। कुछ जरूरी सावधानी बरतने का आदेश दिया गया है ताकि लूं से बच सके।
गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। राज्य में पछुआ और पुरवा हवा से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में दोपहर के समय घर से बाहर निकलना लोगों के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। राज्य के कई जिले लू की चपेट में है। येलो अलर्ट मौसम विभाग विज्ञान केंद्र पटना ने जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य का अधिकतम पारा 41 डिग्री व औसत तापमान 26 डिग्री के इर्दगिर्द रहेगा।