पटना एयरपोर्ट से उड़ने वाली कई उडाने रद्द, किसी नये शहर से फ्लाइटें नहीं, देखें नया शेड्यूल

पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी (Patna Airport Authority) ने समर फ्लाइट शेड्यूल (Patna Summer Schedule) से जुड़ी एक बड़ी जानकारी साझा की है, जिससे पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट (Patna Airport Flight Schedule) लेने वालों की परेशानी बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक ये शेड्यूल 24 सितंबर तक के लिए जारी किया गया है और इसमें 110 यानी 55 जोड़ी विमानों का टाइम टेबल दर्शाया गया है। इस टाइम टेबल के मुताबिक रात की बेंगलुरु-पटना-पुणे फ्लाइट को 25 सितंबर तक के लिए रद्द (Many Flight Canceled From Patna Airport) कर दिया गया है।

16 शहरों के लिए मिलेंगी पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट है

पटना एयरपोर्ट के समर फ्लाइट शेड्यूल के मुताबिक रात 9:50 पर दिल्ली जाने वाली इंडिगो और 11:15 पटना से टेक ऑफ करने वाली शम्साबाद-पटना-शम्साबाद फ्लाइट को भी 25 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया है। बता दे पिछले शेड्यूल में जिन 16 शहरों के लिए फ्लाइट थी, वहीं नए शेड्यूल में भी नजर आ रही है। हालांकि इस दौरान टाइम टेबल में कुछ और बदलाव भी हुआ है।

7:55 बजे से रात 10:15 तक मिलेंगी फ्लाइट

नए शेड्यूल के मुताबिक अब आपको पटना एयरपोर्ट से 7:55 से रात 10:15 तक ही फ्लाइट मिलेंगी। पहली फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी जो कि सुबह 7:35 पर गुवाहाटी से आने के बाद 7:55 पर अमृतसर के लिए उडान भरेगी। इसके अलावा दिल्ली के लिए पटना से पहली फ्लाइट गो एयर की सुबह 8:15 पर मिलेगी। साथ ही दिल्ली के लिए पटना से जाने वाला अंतिम विमान आपको रात 9:50 पर मिलेगा और पटना से अंतिम विमान गुवाहाटी के लिए रात 10:15 पर उड़ान भरेगा।

पटना एयरपोर्ट के समस्या ड्यूल की खास बातें

  • पटना एयरपोर्ट के समर शेड्यूल के मुताबिक उड़ने वाली 55 जोड़ी विमानों में से इंडिगो की 28 जोड़ी होंगी। एयर इंडिया की टीम विस्तारा के 2 जोड़ी विमानों को ऑपरेट किया जाएगा।
  • पटना के समय शेड्यूल के मुताबिक पटना से दिल्ली के लिए 21 जोड़ी फ्लाइट उड़ान भरेंगी। ठीक इसी तरह बेंगलुरु के लिए 6 और मुंबई के लिए 5 फ्लाइट उड़ान भरेंगी।

साथ ही यह भी बता दें कि देवघर एयरपोर्ट से विमानों का ऑप्शन 12 जुलाई से मिलना शुरु हो जायेगा, लेकिन नए शेड्यूल में बाबानगरी के लिए पटना से विमान नहीं मिलेगा। साथ ही भोपाल, इंदौर, गोवा, श्रीनगर, प्रयागराज आदि शहरों के लिए भी पटना से कनेक्टिविटी नहीं है जो कि पहले थी। दरअसल कोरोना काल के दौरान पटना एयरपोर्ट से 116 विमानों को ऑपरेट किया जा रहा है।  साथ ही मौजूदा समय में यहां से 10 हजार के करीब यात्री सफर करते हैं, जोकि पहले यहां से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या 14 हजार के करूब थी।

whatsapp channel

google news

 
Share on