पटना एयरपोर्ट का नया समर शेड्यूल किया गया जारी, पटना से अमृतसर, गुवाहाटी के लिए अब उड़ान भरेगी नयी फ्लाइटें

पटना एयरपोर्ट का नया समर शेड्यूल एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से जारी कर दिया गया है। अब पटना एयरपोर्ट से हर रोज़ 100 फ्लाइट उड़ान भरेंगे। देश के 16 शहरों के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू की गयी है। सबसे अधिक यात्री दिल्ली के लिए टिकट बुकिंग करा रहे हैं, इसलिए वहां के लिए सर्वाधिक 16 जोड़ी फ्लाइट्स दी गयी हैं। बता दे कि बेंगलुरु व कोलकाता के लिए सात-सात जोड़ी और मुंबई के लिए 6 जोड़ी फ्लाइट्स दी गयी हैं। नये शेड्यूल मे अमृतसर से गुवाहाटी के लिए भी नई फ्लाइट शुरू की गई है, इसके साथ ही सूरत, शम्साबाद और अहमदाबाद के लिए नये फ्लाइट दिए गए हैं।

दरअसल सितंबर के दूसरे पखवारे से यात्रियों की संख्या मे काफी इजाफा होने की संभावना है। आने वाले पर्व-त्योहार मे यात्रियों का आवगमन बढेगा, जिसे देखते हुए नये शेड्यूल में फ्लाइट की संख्या में वृद्धि की गयी है। नए शेड्यूल में छोटे शहरों पर भी ध्यान में दिया गया है और उनसे पटना को जोड़ने की कोशिश की गयी है। गौरतलब है कि इससे पहले 92 विमानों का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन कोरोना के कारण लगभग 70 फ्लाइट का ही परिचालन किया जा रहा था।

देखे कब कहाँ के लिए खुलेगी फ्लाइट

जो फ्लाइट पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी उसमें से 22 जोड़ी फ्लाइटें इंडिगो की हैं। वही स्पाइसजेट 15 फ्लाइटों के साथ लिस्ट मे दूसरे स्थान पर है। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली शेड्यूल्ड फ्लाइटों की संख्या अब 46 जोड़ी से बढ़कर 50 जोड़ी हो गई है। अमृतसर-पटना-गुवाहाटी SG3723/3723 स्पाइसजेट की फ्लाइट अमृतसर से सुबह 7:20 पटना पंहुचेगी और 7:50 में गुवाहाटी के लिए निकल जायेगी। वासु-पटना-मुंबई SG343/343 स्पाइसजेट की फ्लाइट सुबह 8:55 में वासु से आयेगी और 9:25 में मुंबई के लिए रवाना हो जायेगी। पटना शम्साबाद 6E982/523 इंडिगो की फ्लाइट शम्साबाद से दोपहर 11 बजे आएगी और 11:35 में वहां के लिए वापस उड़ान भरेगी। पटना अहमदाबाद 6E261/256 इंडिगो की फ्लाइट अहमदाबाद से शाम 6:40 में आयेगी और 7:10 में वहां के लिए रवाना हो जायेगी। सप्ताह के चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को उड़ेगी।

Manish Kumar