डॉक्टर ने हरमंदिर पटना साहिब जी को दान किया सोने का पलंग, साथ में दान किया 5 करोड़ का सामान

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में स्थित तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब (Patna Takht Harmandir Sahib) को पंजाब के एक भक्त ने सोने का पलंग सहित पांच करोड़ रुपए का सामान भेंट (A Doctor Donate Gold Bed Patna Takht Harmandir Sahib ji) किया है। पंजाब के जालंधर के करतारपुर निवासी और गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के संचालक डॉ गुरविंदर सिंह सरना ने तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर 5 किलो सोना और 4 किलो चांदी से बना पलंग सहित आधा किलो सोने से बना चौर, सोने से बना चंदुआ और चवर सहित कई बेशकीमती सामान गुरु गोविंद सिंह महाराज जी को भेंट स्वरूप चढ़ाया।

Patna Takht Harmandir Sahib Gold Bed
Image Credit- Social Media

पंच प्यारों को भी दी भेट

गौरतलब है कि इस मौके पर उन्होंने राजधानी स्थित तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब के पंच प्यारों को भी बेशकीमती कृपाण अर्पित किया। तख्त श्री हरीमंदिर जी पटना साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रंजीत गौहर मसकीन, पंच प्यारों और तख्त श्री हरी मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पटना साहिब को सभी चीजें समर्पित करने की रस्म निभाई गई।

Patna Takht Harmandir Sahib Gold Bed

सोने के पलग सहित 5 करोड़ का समान किया समर्पित

मालूम हो कि पटना साहिब महाराज जी के चरणों में समर्पित किए गए सामान की कीमत करीबन पांच करोड़ के आसपास बताई जा रही है। इस मौके पर डॉ गुरविंदर सिंह सरना ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की कृपा उन पर बरस रही है। आज उनके पास जो कुछ भी है, सब गुरु महाराज की देन है।

Patna Takht Harmandir Sahib Gold Bed

वहीं इस दौरान जब उनसे भेंट किए गए सामान की कीमत पूछी गई, तो उन्होंने इसके बारे में कुछ भी बात करने से इंकार कर दिया। बता दे इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधन कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि जिन्होंने हरिमंदिर जी पटना साहिब के चरणों में यह सब को समर्पित किया है वह पंजाब के प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर गुरविंदर सिंह सरना है।

Kavita Tiwari