Amarjeet Jaikar’s Pasoori Bhojpuri Version: बिहार के अमरजीत जयकर किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जब से उनका नाम सोनू निगम की फिल्म के सिंगर के तौर पर सामने आया, तब से उन्हें हर कोई जानने पहचानने लगा। हाल फिलहाल अमरजीत जयकर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अमरजीत जयकर अली सेठी और शाए गिल के गाने पसूरी (Pasoori) का भोजपुरी वर्जन सुनाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमरजीत जयकर ने पसूरी का जबरदस्त भोजपुरी वर्जन सुनाकर सभी की तारीफें बटोर ली है।
पसूरी का भोजपुरी वर्जन हुआ वायरल (Pasoori Bhojpuri Version)
बता दे इससे पहले अमरजीत जयकर के कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा चुके हैं। ऐसे में अमरजीत को एक सोशल मीडिया स्टार के तौर पर देखा जाता हैं। अमरजीत जयकर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है, जिसमें वह पसूरी के भोजपुरी वर्जन से तहलका मचाते नजर आ रहे हैं। अमरजीत जयकर के इस भोजपुरी वर्जन को सुनकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरान है। अगर आपने अब तक अमरजीत जयकर का पसूरी का भोजपुरी वर्जन नहीं सुना है, तो यहां एक क्लिक के साथ सुन सकते हैं।
Passori bhojpuri version ❤️ shayad accha lagega kuch alg sa likha hu aur gaaya hu #Amarjeetjaikar #bhojpuri #Bollywood pic.twitter.com/N7RTu3sioi
— Amarjeet Jaikar (@AmarjeetJaikar3) April 27, 2023
मालूम हो कि अमरजीत जयकर के इस गाने के वीडियो को अब तक 5 लाख से से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस पर प्यार बरसाने वालों की संख्या भी 8000 के पार पहुंच गई है। हर किसी ने कमेंट सेक्शन में अमरजीत जयकर की जबरदस्त आवाज की जमकर तारीफ की है। फैंस ने अमरजीत के इस वीडियो पर भरमार प्यार लुटाया है।
सुपरहिट रहा है पसूरी गाना
बता दे अली सेठी और शाए गिल का गाया हुआ गाना ‘पसूरी’ (Pasoori) बीते दिनों एक सुपरहिट एलब्म रहा है। लोगों ने इस पर भरमार प्यार लुटाया था। ये गाना साल 2022 के सुपरहिट गानों में से एक हैं। यहीं वजह थी लोगों ने इस पर कई रील वीडियों भी बनाकर शेयर की।
