बिहार पंचायत चुनाव: बायोमेट्रिक मशीन से रुकेगी फर्जी वोटिंग, राज्य निर्वाचन आयोग कर रही हैं तैयारी

बिहार में पंचायत चुनाव होने हैं, ग्राम कचहरियों के लगभग ढाई लाख पदों पर चुनाव कराया जाना है। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग पूरी तत्परता के साथ लगा हुआ है, चुनाव से जुड़ी सारी तैयारियां तेज कर दी गई है। इस बार पहली बार पन्चायत चुनाव मे आयोग EVM मशीन के साथ ही कई अन्य नए प्रयोग करेगा। फर्जी वोटिंग को रोकने के लिए आयोग ने नया उपाय निकाला है। इस बार मतदान केंद्रों पर वोटरों की हाजिरी बनाने के लिए बायोमेट्रिक मशीन का प्रयोग करने की योजना है। हर बार की तरह मतदान के दौरान उंगलियों पर अमिट स्याही तो लगाए ही जाएंगे, लेकिन इस बार बायोमेट्रिक हाजिरी लगाने की भी योजना है।

EVM के लिए राज्य सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। अगर बायोमेट्रिक मशीन के लिए राज्य सरकार सहमति दे देती है तो मतदान केंद्रों की संख्या के हिसाब से समूचे राज्य में लगभग 1 लाख 10 हजार बूथों पर बायोमेट्रिक मशीन लगाए जाने की योजना है।बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा वोटिंग के लिए आए हुए प्रत्येक मतदाता की पहचान सुनिश्चित हो जायेगी।इसके साथ ही वोट देने के लिए आये वोटर्स की पाँच प्रकार से जांच की जायेगी। वोट कास्ट करने आने वाले हर वोटर का फिंगरप्रिंट लिए जाने की योजना है, फेस रीडिंग की भी की जायेगी, मतदान केंद्र पर इपिक से भी मिलान किया जाना है। मतदान से पूर्व इसे सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया जाएगा। फर्जी वोटरों की पहचान की जा सके, इसके लिए व्यवस्था पुरी तरह से चाक चौबंद होगी।

प्रत्याशियो उम्र न्यूनतम 21 वर्ष

चुनाव आयोग की तरफ से यह भी कहा गया है कि चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियो के लिए उनका नाम मतदाता सूची में नाम होना ही काफी नहीं है , बल्कि चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम 21 वर्ष होना चाहिए, यहाँ तक कि 21 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति चुनावी मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी के प्रस्तावक भी नहीं बन पाएंगे। पंच और वार्ड के चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए भी संबंधित व्यक्ति का मतदाता होना जरूरी होगा।

10 चरणों में पंचायत चुनाव

चुनाव आयोग ने 10 चरणों में पंचायत चुनाव कराने की बात कही है, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को चुनाव मे लगे कर्मियों को अनिवार्य रूप से कोरोना की वैक्सीन लगवाने और हर हाल मे कोरोना जांच भी कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। सरकारी कर्मचारियों के साथ ही साथ बड़ी संख्या मे मतदाताओ को भी टीकाकरण मे शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार 5 करोड़ से अधिक मतदाता चुनावी मैदान मे उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Manish Kumar

Leave a Comment