पनामा पेपर्स लीक मामला : ED के सामने पेश नहीं होंगी Aishwarya Rai Bachchan, क्या है विवाद?

पनामा पेपर लीक (Panama Papers Leak Case) मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल मामले की जांच पड़ताल में जुटी परिवर्तन निदेशालय (Enforcement directorate) यानी ईडी विभाग में आज बच्चन परिवार की बहू बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya rai bachchan) को पूछताछ के लिए तलब किया गया था। हालांकि ऐश्वर्या आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगी। खबरों की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आज दिल्ली (Delhi) के लोकनायक भवन (Loknayak Bhawan) में ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश होना था। ऐसे में ऐश्वर्या के ना पेश होने के बाद अब ऐश्वर्या दूसरे नोटिस के बाद ईडी के सामने पेश होंगी।

भारत के 500 लोगों का नाम शामिल

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट बनाई जा चुकी है। मालूम हो कि पनामा पेपर लीक मामले में भारत के करीबन 500 से ज्यादा लोगों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में देश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी सहित हर वर्ग के लोगों के नाम शामिल है। इन सभी लोगों पर टैक्स की बड़ी हेराफेरी करने का आरोप लगा है, जिसके मद्देनजर प्रवर्तन निदेशालय जांच पड़ताल कर बारी-बारी सभी से पूछताछ कर रहा है।

whatsapp channel

google news

 

बच्चन परिवार पर गिरी ईडी की गाज

पनामा पेपर लीक (Panama Papers Leak Case Update) मामले की जांच पड़ताल काफी लंबे समय से चल रही है। इस कड़ी में ईडी देश के कई बड़े लोगों को तलब कर पूछताछ कर रही है। याद दिला दें इस मामले में पिछले महीने ही अभिषेक बच्चन (Abhishek bachchan) को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक बच्चन ने पूछताछ के दौरान ईडी को कई दस्तावेज भी इस मामले में सौंपे थे।

बढ़ सकती है बच्चन परिवार की मुश्किलें

पनामा पेपर लीक मामले में बच्चन परिवार पर लगातार पूछताछ की गाज गिर रही है। ऐसे में बारी-बारी से बच्चन परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, जिसे लेकर माना जा रहा है कि जल्द ही यह पूछताछ अमिताभ बच्चन से भी की जा सकती है। ऐसे में जहां एक ओर बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, तो वहीं मामले में पूछताछ के लिए जल्द ही अमिताभ बच्चन को भी तलब किया जा सकता है।

क्या है पमाना पेपर्स लीक मामला

साल 2016 में ब्रिटेन में पनामा की लॉ फर्म के 1.15 करोड़ टैक्स डॉक्यूमेंट लीक हुए थे। इसमें दुनिया भर की बड़ी हस्तियों के नाम शामिल थे, जिसमें भारत के करीबन 500 लोगों के नाम सामने आए थे। 500 लोगों के इस लिस्ट में बच्चन परिवार के लोगों का नाम भी शामिल था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जहां एक ओर अमिताभ बच्चन को रिपोर्ट में चार कंपनियों का डायरेक्टर बताया गया था तो वहीं ऐश्वर्या राय को भी एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। वर्जिन आइसलैंड की अमिक पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड में ऐश्वर्या राय बच्चन को कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया था। हालांकि कुछ समय बाद उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर बना दिया गया था। बता दें इस कंपनी में ऐश्वर्या राय के अलावा पिता के राय और वृंदा राय संग भाई आदित्य राय भी उनके पार्टनर थे। कंपनी को साल 2005 में बनाया गया था, जो 3 साल बाद बंद हो गई थी। इस कंपनी के टैक्स मामले को लेकर ईडी पनामा पेपर लीक केस के मद्देनजर ऐश्वर्या राय से पूछताछ करेगी।

Share on