पैन कार्ड में गलत है नाम या एड्रेस, तो घर बैठे ऐसे करें अपडेट, ये रहा पूरा प्रोसेस

Pan card correction kaise kare: आज के डेट में पैन में सही जानकारी रखना बेहद जरूरी है। पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर इनकम टैक्स डिपॉजिट करने में या फिर शेयरों में इन्वेस्ट करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। अगर पैन कार्ड में किसी तरह का गड़बड़ी हो तो आपका काम पेंडिंग में पड़ सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि इसे हमेशा अपडेट और सही रखें। इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि अपने पैन को आप कैसे अपडेट कर सकते हैं।

पैन कार्ड को ऐसे करें अपडेट:

पैन कार्ड की जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले NSDL PAN या UTIITSL PAN की पोर्टल पर विजिट करना होगा। इस जानकारी को अपडेट करने के लिए अप्लाई करना होगा। पैन की जानकारी अपडेट होने में 15 से 30 दिनों का टाइम लगता है।

पैन को अपडेट करने की ये है प्रक्रिया:

NSDL PAN की ऑफिशियल पोर्टल https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html या फिर UTIITSL की ऑफिशियल पोर्टल https://www.pan.utiitsl.com/PAN/csf.html पर विजिट करना होगा। इसके बाद करेक्शन पैन डेटा के ऑप्शन को क्लिक करें। फिर अप्लीकेशन टाइप के ऑप्शन में जाकर वर्तमान डेटा में चेंजिंग या पैन कार्ड रिप्रिंट का ऑप्शन चुनें। फाइंड नंबर दर्ज करने के बाद मांगी गई सभी जानकारी भरें और प्रूफ के कागजात अपलोड करें और पेमेंट करें। फिर एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा, जिसके थ्रू अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत:

  • पैन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट
Share on