Friday, June 9, 2023

सौतेली बेटी पलक तिवारी को पिटता था अभिनव कोहली, सलमान संग डेब्यू देख कहीं बड़ी बात

Palak Tiwari And Abhinav Kohli: सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान ईद से एक दिन पहले रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए कई नए चेहरों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इस लिस्ट में शहनाज गिल से लेकर श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी तक का नाम शामिल है। ऐसे में यह फिल्म इन दोनों के लिए ही बेहद खास रही है। दोनों ने इसी फिल्म के जरिए सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार काम किया है और उस पर सलमान खान के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू करना अपने आप में बड़ी बात है। फैंस इस फिल्म के पोस्टर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे।

बेटी की परफॉरमेंस देख इमोश्नल हुई श्वेता तिवारी

पलक तिवारी ने किसी का भाई किसी की जान फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। ऐसे में जहां श्वेता तिवारी अपनी बेटी के बॉलीवुड डेब्यु से बेहद खुश हैं, तो वह है श्वेता तिवारी के दूसरे पति ने भी सौतेली बेटी के डेब्यू पर खुशी जताई है। इतना ही नहीं पलक तिवारी की तारीफ में एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है। तो वहीं श्वेता तिवारी इमोश्नल हो गई है और कहा है- मुझे तुम पर गर्व है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024)

whatsapp-group

सौतेले पिता ने की पलक तिवारी की तारीख

इस दौरान जहां श्वेता तिवारी ने कहा- मैंने अपनी पलक को मुस्कान के रोल में किसी का भाई किसी की जान में देखा, मुझे तुम पर गर्व है। वही पलक तिवारी की फिल्म में दमदार परफॉर्मेंस को देखकर अभिनव कोहली ने भी रिएक्शन दिया और पोस्ट करते हुए लिखा- बिल्कुल परफेक्ट नेचुरल परफॉर्मेंस… इंग्लिश स्पीकिंग टू दिल से हिंदी स्पीकिंग, ब्रिलियंट… किसी भी शॉर्ट में एक भी गलत इमोशन नहीं, एक भी नहीं… डांस ब्रिलियंट, एवरी बिट… फेस इमोशंस परफेक्टली ब्यूटीफुल और ऑनबीट… खासतौर पर यो-यो हनी सिंह का गाना।

google news

अभिनव कोहली इतना ही कह कर नहीं रुके, इसके आगे उन्होंने पलक तिवारी की खूबसूरती की तारीफ की। उन्होंने लिखा- ब्यूटीफुल फिल्म इंडस्ट्री के अनसंग की वजह से आपको हीरोइन से बेहतर दिखने की इजाजत नहीं होगी… मगर इसमें किसी की गलती नहीं है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,803FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles