Tuesday, March 21, 2023
spot_img

OYO फाउंडर अरबपति रितेश अग्रवाल इस लड़की संग ले रहे 7 फेरे, जाने कौन हैं गीतांशा सूद?

Geetansha Sood And Ritesh Agarwal: हॉस्पिटैलिटी फार्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने देशभर में सबसे कम उम्र के इंटरप्रेटर के तौर पर अपनी पहचान खड़ी कर ली है। रितेश अग्रवाल ने 29 साल की गीतांशा सूद संग शादी कर ली हैं। बता दें रितेश अग्रवाल और गीतांशा सूद की शादी दिल्ली के ताज पैलेस में हुई है। ये शादी दो कॉर्पोरेट जगत के लोगों के बीच हुई। ऐसे में दोनों का नाम खबरों के गलियारों में छाया हुआ है। आइए हम आपको रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद के बारे में बताते हैं। जिनका नाम इस समय गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। लोग ये जानने को बेताब है कि आखिर गीतांशा सूद कौन है, जो अरबपति रितेश अग्रवाल की पत्नी बन चुकी है।

whatsapp

Geetansha Sood And Ritesh Agarwal

कौन है गीतांशा सूद?

रितेश अग्रवाल की पत्नी का नाम गीतांशा सूद है। गीतांश सूद का जन्म उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। भारत की सबसे कम उम्र के अरबपति रितेश अग्रवाल की मुलाकात गीतांशा सूद के साथ कैसे हुई और कैसे शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी? आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

Geetansha Sood And Ritesh Agarwal

whatsapp-group

बिजनेस वुमेन है गीतांशा सूद

रितेश अग्रवाल की तरह ही उनकी पत्नी भी एक इंटरप्रेटर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गीतांश सूद फॉरमेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर है। यह कंपनी उत्तर प्रदेश के कानपुर में रजिस्टर्ड है। फॉर्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड में गीतांशा सूद के अलावा कुकुह सूद नाम की एक और डायरेक्टर भी है। बता दे गीतांशा सूद ने इस कंपनी को साल 2020 में रजिस्टर कराया था।

कई दिग्गज शादी में हुए थे शामिल

रितेश और गीतांशा सूद की शादी में सॉफ्टबैंक के फाउंडर से लेकर सीईओ मासायोशी सोन भी शामिल हुए थे, जहां उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की बधाइयां भी दी। इस दौरान शादी में पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा, लेंसकार्ट के पियूष बंसल और फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति भी शामिल हुए थे।

ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपनी शादी का न्योता दिया था। इस दौरान वह अपनी मां और मंगेतर के साथ प्रधानमंत्री को न्योता देने पहुंचे थे।

कौन है ओयो फाउंडर रितेश अग्रवाल?

रितेश अग्रवाल का जन्म उड़ीसा के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। साल 2011 में वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए थे। इस दौरान उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई सेकंड ईयर में ही छोड़ दी थी और फैलोशिप प्रोग्राम का हिस्सा बन गए थे। इसके बाद उन्होंने ओयो की नींव रखी और आज उनकी कामयाबी की कहानी देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles