यूपी-बिहार से होकर गुजरने वाली 46 ट्रेनों का एक मार्च तक परिचालन बंद, 42 का फेरा घटाया, देखें सूची

जाड़े ऋतु मे बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो जाता है। दरअसल सर्दी का मौसम आते ही यूपी और बिहार में कोहरा छाना शुरू हो जाता है। कोहरे की वजह से इन दोनों ही राज्यों मे ट्रेन के परिचालन में काफी मुश्किलें आती हैं और यहाँ से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन बंद हो जाता है। इसी को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के द्वारा 23 जोड़ी यानी 46 ट्रेनों का परिचालन रद्द करने की घोषणा की गई है। सूचना के मुताबिक ये ट्रेनें 1 दिसंबर 2021 से 1 मार्च 2022 तक रद्द कर दी गई हैं। अभी कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ किए जाने की सम्भावना है।

पूर्व मध्य रेल की तरफ से सूचना जारी करके जानकारी दी गई है कि 21 जोड़ी (42) ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी कर दी गई है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से शुरू होने वाली हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाना है। इसका मतलब यह हुआ कि अब यह ट्रेन का परिचालन् आगरा कैंट और मथुरा के बीच बंद कर दिया गया है।

6 दिसंबर से 28 फरवरी तक मथुरा से शुरू होने वाली मथुरा हावड़ा एक्सप्रेस की आंशिक शुरुआत आगरा कैंट से किए जाने की घोषणा की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि यह ट्रेन मथुरा और आगरा कैंट के बीच कैंसिल कर दी गई है। कुछ ट्रेनों का परिचालन रास्ता बदलकर किया जाएगा। मुख्य रूप से पटना कोटा पटना एक्सप्रेस का परिचालन रास्ता बदलकर किया जाएगा। जिन ट्रेन को कैंसिल किया गया है, उसकी पूरी सूची यहाँ है।

पूर्व-मध्य रेल की सूचना के अनुसार ये ट्रेनें रद्द की गईं

  1. 11306/ 11105 झांसी कोलकाता झांसी 3 दिसंबर से 27 फरवरी
  2. 15624 /15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च
  3. 15903 /15904 डिब्रूगढ़ चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ 6 दिसंबर से 2 मार्च
  4. 12529 /12530 पाटलिपुत्र लखनऊ पाटलिपुत्र 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  5. 15162/ 15161 बनारस मुजफ्फरपुर बनारस 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  6. 14004 /14003 नई दिल्ली मालदा टाउन नई दिल्ली 2 दिसंबर से 1 मार्च
  7. 12988 /12987 अजमेर सियालदह अजमेर 1 दिसंबर से 1 मार्च
  8. 12325 /12326 कोलकाता नांगल डैम कोलकाता एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 26 फरवरी
  9. 12357/ 12358 कोलकाता अमृतसर कोलकाता 30 नवंबर से 28 फरवरी
  10. 13429/ 13430 मालदा टाउन आनंद विहार मालदा टाउन 3 दिसंबर से 26 फरवरी
  11. 12583 /12385 हटिया आनंद विहार हटिया 1 दिसंबर से 28 फरवरी
  12. 12585 /12586 आनंद विहार संतरागाछी आनंद विहार 6 दिसंबर से 1 मार्च
  13. 18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 1 दिसंबर से 2 मार्च
  14. 15707 /15708 कटिहार अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 3 मार्च
  15. 15955 /15956 कामाख्या दिल्ली कामाख्या 1 दिसंबर से 2 मार्च
  16. 14534 /14533 अंबाला कैंट बरौनी अंबाला कैंट 4 दिसंबर से 28 फरवरी
  17. 14006 /14005 आनंद विहार सीतामढ़ी आनंद विहार 1 दिसंबर से 2 मार्च
  18. 14674/ 14673 अमृतसर जयनगर अमृतसर 3 दिसंबर से 28 फरवरी
  19. 15624/ 15623 कामाख्या भगत की कोठी कामाख्या 3 दिसंबर से 1 मार्च
  20. 12177/ 12178 हावड़ा मथुरा हावड़ा 3 दिसंबर से 28 फरवरी
  21. 12873 /12874 हटिया आनंद विहार हटिया 30 नवंबर से 1 मार्च
  22. 22857 /22858 संतरागाछी आनंद विहार संतरागाछी 6 दिसंबर से 1 मार्च
  23. 18103/ 18104 टाटा अमृतसर टाटा 29 नवंबर से 2 मार्च

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।