Onion Price Today: 60-70 नहीं, महज 25 रुपए किलो पटना में मिलेगा प्याज; इन 163 जगहों पर लगेगा काउंटर

Onion Price Today: प्याज के दामों में काफी बढ़ोतरी हो जाने की वजह से उपभोक्ता प्याज को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इस बीच पटना में बिस्कोमान की तरफ से आमउपभोक्ताओं को सस्ते रेट पर प्याज उपलब्ध कराने का फैसला लिया गया है। सोमवार से बिस्कोमान भवन में इसके लिए काउंटर लगाए जाएंगे।

बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बाजार में  प्याज के दामों में बेतहासा वृद्धि हो गई है। आम उपभोक्ताओं को बाजार में प्याज 60-70 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इस वजह से बिस्कोमान आप उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर प्याज मुहैया करा रही है। सोमवार से बिस्कोमान भवन में इसके लिए काउंटर भी लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त 10 छोटी पिकअप वाहन के जरिए राजधानी में घूम-घूम कर उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर प्याज  बेची जाएगी।

बिस्कोमान 133 केन्द्रों पर बेचेगा सस्ता प्याज

अचानक प्याज के दामों मे इतनी वृद्धि हो जाने की वजह से उपभोक्ताओं का बजट काफी बिगड़ गया है। इससे पहले चना दाल भी महंगा हो जाने के बाद बिस्कोमान नेउपभोक्ताओं को लिए चना ₹60 किलो के दर से उपलब्ध कराए गए हैं। अब प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो जाने के बाद पूरे राज्य में बिस्कोमान 133 केन्द्रों के जरिए सस्ते दर प्याज पर बचेगी।

अभी और बढ़ेगी प्याज की कीमतें (Onion Price Today)

गौरतलब  है कि नवरात्र के बाद हल्की ठंड होते ही प्याज के भाव में अचानक गर्मी देखने को मिली। पिछले 10 दिनों में प्याज के दाम में दुगने से ज्यादा वृद्धि हुई है, जिसका असर सीधे उपभोक्ताओं के जेब पर पर रहा है। जहां लोग पहले दो ढाई किलो प्याज खरीदने थे वहां आप लोग आज 500 ग्राम प्याज से ही काम चला रहे हैं।

ये भी पढ़ें- iPhone हो जाएगा सस्ता! TATA बनाएगी ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन, जाने मार्केट मे कब होगा लॉंच

प्याज के खुदरा मूल्य की बात करें तो दुर्गा पूजा के पंचमी तक यह 30 से 35 रुपए किलो बिक रहा था। खुदरा व्यापारियों की माने तो इसके भाव में और भी तेजी आएगी। नवंबर के पहले सप्ताह तक प्याज का भाव ₹100 किलो तक होने का अनुमान है। खुदरा व्यापारियों का कहना है कि हर रोज प्याज की कीमतों में वृद्धि हो रही है।

Manish Kumar