पटना बीएन कॉलेज पर एक करोड़ 17 लाख बिजली बिल बकाया, रकम छात्रो को करना होगा भुगतान!

पटना के बीएन कॉलेज पर एक करोड़ 17 लाख रुपये बिजली का बिल बकाया है। लेकिन बिल की इस रकम का भुगतान कैसे किया जाएगा, यह अब बड़ी समस्या का विषय हो गया है क्यूँकि कॉलेज के पास इस राशि के भुगतान के लिए फंड नहीं है। ऐसे में कॉलेज के शिक्षकों व छात्रों को बिजली काटे जाने का डर सता रहा है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि फीस व फॉर्म की राशि से कॉलेज का खर्च चलाना काफी मुश्किल हो गया है। सरकार की तरफ से कोई अनुदान नहीं दिया जा रहा है।

ऐसे में कॉलेज बिल का भुगतान कैसे करेगा, यह एक बड़ा सवाल है। जानकारी के मुताबिक कॉलेज इसके लिए नया रास्ता तलाश रहा है। कॉलेज में डेवलपमेंट फीस के रूप में छात्रों से 2500 रुपये लेने को लेकर एक बैठक की जा चुकी है। इससे कैंपस मेंटनेंस का काम किया जायेगा। छात्रों के लिए जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। अगर सहमति बन जाती है तो ही कॉलेज की फीस के साथ ही उक्त अतिरिक्त राशि भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं से वसूली जाएगी।

हॉस्टल पर सबसे अधिक बिल

कॉलेज के पास जो बिजली का बिल आया है, उसमें ज्यादातर बकाया हॉस्टलों पर है। हॉस्टल पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है। इसके अलावा सम्पत्ति कर भी बकाया है। उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से करों को जल्द से जल्द भरने को लेकर एक पत्र भी जारी किया है।

बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद द्वारा बताया गया कि बिजली बिल एक करोड़ 17 लाख हो चुका है। इसमें ज्यादातर बकाया हॉस्टलों का है। लेकिन फीस से या हॉस्टल से इतनी राशि नहीं आती है कि इसे चुकाया जा सके। इसलिए डेवलपमेंट फीस के तौर पर प्रत्येक छात्र से 2500 रुपये प्रत्येक वर्ष कॉलेज मेंटनेंस के रूप मे लिये जाने पर विचार किया जा रहा है। इससे कॉलेज के अन्य मेंटनेंस का काम भी पूरा कराया जायेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on