पिता चलाते है किराना दुकान, बेटा ओम प्रकाश पहले प्रयास में ही BPSC टॉपर बने

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 07 जून 2021, 6:21 अपराह्न

बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 64वीं बीपीएससी की परीक्षा में पटना से सटे फतुहा के ओमप्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है। मामूली किराना दुकानदार के बेटे ओमप्रकाश के टॉप होने के बाद से पूरे प्रखंड में खुशी की लहर है । ओम प्रकाश गुप्ता की सफलता से जहां उनके माता-पिता फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं गांव के इस लड़के की सफलता पर ग्रामीण भी गर्व महसूस कर रहे हैं।

ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने प्राथमिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की है।  इंटर की पढ़ाई एसकेएमबी कॉलेज फतुहा से की है। 2008 में पहले अटेम्ट में आईआईटी पास करने के बाद आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग की है। जॉब के लिए उन्होंने टीचिंग सेक्टर को चुना, क्योंकि वहां ज्यादा लोगों से इंगेज होने का मौका मिलता है।

नहीं थी टॉप होने की उम्मीद

टॉपर ओमप्रकाश ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो टॉप कर जाएंगे। सपने में उन्होंने अपना रिजल्ट टॉप थ्री में देखा था, लेकिन टॉपर बनने के बाद वे काफी उत्साहित हैं। परिवार और गांव के लोग भी काफी खुश हैं। उनका यही उद्देश्य है कि वो लोगों को बेहतर सेवा दे सकें। बिहार में जो गरीबी और बेरोजगारी है, उसे खत्म कर सकें।

रंग लाई मेहनत

ओम प्रकाश की मेहनत और संयम का परिणाम आखिरकार रंग लाया और वह पहले ही प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर बड़ी सफलता हासिल की। ओम प्रकाश गुप्ता ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, भाई बहनों के अलावे गांव वालों को दिया है, जिन्होंने उनके हौसले को हमेशा बरकरार रखा। भविष्य की योजनाओं के संबंध में पूछे जाने पर ओम प्रकाश गुप्ता ने गरीबी और बेरोजगारी को प्रदेश की बड़ी समस्या बताते हुए इस पर काम किए जाने की बात दोहराई।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।