15 अगस्त को ओला लॉंच कर रहा S1 एयर से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने Ola S1X की कीमत, फीचर और रेंज

Ola S1X Electric Scooter Price, Feature And Mileage : देश की सबसे बड़ी दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक इन दिनों इंडियन ऑटो इंडस्ट्री में अपने बदले अवतार के साथ छाई हुई हैं। बाजार में पहले से ओला का S1 सीरीज का Ola S1 Air सेल के मामले में इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं, तो वहीं अब कंपनी ने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एक बार फिर लोगों का ध्यान खीचने की तैयारी कर ली है। ऐसे में आइये हम आपको ओला कंपनी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S1X के बारे में इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर और माइलेज तक सब कुछ डिटेल में बताते हैं।

Ola S1X Electric Scooter की कीमत?

ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही S1 एयर से भी सस्ता स्कूटर लॉन्च कर नया धमाका करेगी। सूत्रों की माने तो कंपनी इसे इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2023 को लॉन्च करने वाली है। इसी के साथ ओला कंपनी की इलेक्ट्रिक सेगमेंट पर पकड़ और भी मजबूत हो जायेगी। आब बात Ola S1X की संभावित कीमत की करें, तो बता दे कि कंपनी इसे सबसे किफायती ईवी स्कूटर के तौर पर पेश करने वाली है। इसकी कीमत 1 लाख के अंदर ही होगी। मालूम हो कि ओला इलेक्ट्रिक मौजूदा में देश का सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। मालूम हो कि जून 2023 के महीने में 17,579 यूनिट सेल हुई है।

Ola S1X के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और रेंज

बता दे ओला कंपनी ने इस S1X को लेकर साझा जानकारी में बताया था कि ये एक ‘ICE किलर’ होगा। ऐसे में इसकी ये खासियत हर किसी के लिए किसी सस्पेंस से कम नहीं है। वहीं प्रजेंटेशन के दौरान कंपनी की ओर से पहली बार दिखाई गई इसकी तस्वीर के मुताबिक इस ओला S1X में कॉस्ट कटिंग तकनीकों के साथ अपने सिब्लिंग S1 Air और S1 Pro की तुलना में अधिक बेयर-बोन्स वाला डिजाइन नजर आ सकता है।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield Himalayan 450: लॉंच से पहले लीक हुई रॉयल एनफील्ड के धासू बाइक की झलक, देख बोलेगें- लग ना जाए नजर

whatsapp channel

google news

 

साथ ही इसमें आपकों और भी कुछ बदलाव दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये उम्मीद जताई जा रही है कि Ola S1X लगभग 100 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। हालांकि अभी ओला इलेक्ट्रिक की तरफ Ola S1X को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।

Share on